2 News : पहले दिन शाहरुख की दोनों फिल्मों से पीछे रह गई ‘डंकी’, कमाई में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ का हाल भी जानें

लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ गुरुवार (21 दिसंबर) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म के पोस्टर, टीजर, ट्रेलर और गाने देखने के बाद फैंस इसके लिए काफी बेताब थे। पहले दिन लोगों ने शानदार रिस्पोंस दिया। ट्रेड एक्सपर्ट ने फिल्म की कमाई को लेकर जो दावे किए थे, वे लगभग सही हुए हैं। उनका मानना था कि फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30-40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है और ऐसा ही हुआ।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले दिन 30 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि ‘डंकी’ की ओपनिंग इसी साल आई शाहरुख की दो सुपरहिट फिल्मों ‘जवान’ और ‘पठान’ की तुलना में काफी कम है। ‘पठान’ ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि ‘जवान’ की ओपनिंग 75 करोड़ रुपए के साथ हुई थी।

भले ही ‘डंकी’ इन दो के साथ इसी साल रिलीज हुई ‘आदिपुरुष’ और ‘एनिमल’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, लेकिन इसने ‘किसी का भाई किसी की जान’, ‘तू झूठी मैं मक्कार’, ‘ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ को पीछे छोड़ दिया। ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने पहले दिन 15.81 करोड़, ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 11.1 करोड़ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 15.73 करोड़ रुपए कमाए थे।

आज शुक्रवार को प्रभास की ‘सालार’ भी रिलीज हो गई है और यह निश्चित रूप से ‘डंकी’ के बिजनेस पर असर डालेगी। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी में शाहरुख के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल व बोमन ईरानी की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म 120 करोड़ रुपए की लागत से बनी है।

रिलीज के 21वें दिन ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ ने कमाए इतने रुपए

रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल, अनिल कपूर व तृप्ति डिमरी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार (21 दिसंबर) को यानी रिलीज के 21वें दिन 2.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।

इसके साथ ही फिल्म भारत में अब तक 531.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में भी जोरदार कमाई की। दूसरी ओर, मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘सैम बहादुर’ भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। विक्की कौशल की फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। विक्की ने फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है।

Sacnilk के अनुसार 'सैम बहादुर' ने तीसरे गुरुवार को 0.79 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ फिल्म ने भारत में 82.06 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म भी 1 दिसंबर को ही रिलीज हुई थी। माना जा रहा है कि ‘डंकी’ व ‘सालार’ के आने से ‘एनिमल’ व ‘सैम बहादुर’ की कमाई अब नीचे जाएगी।