2 News : संडे पर ‘चंदू चैंपियन’ का जलवा, मुंज्या ने पार किया यह आंकड़ा, इस दिन OTT पर आएगी ‘शर्माजी की बेटी’

एक्टर कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' के प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। इस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कार्तिक को पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के किरदार में पसंद किया जा रहा है। हालांकि इसने शुक्रवार (14 जून) को पहले दिन उम्मीद के अनुरूप बिजनेस नहीं किया था। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4 करोड़ 75 लाख रुपए ही रहा। कार्तिक की कोरोना के बाद रिलीज हुई फिल्मों में 'चंदू चैंपियन' का ओपनिंग डे कलेक्शन सबसे कम है।

हालांकि दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिससे फिल्ममेकर्स को राहत मिली। इसने दूसरे दिन 6.75 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन रविवार को छुट्टी का दिन होने से सिनेमाघरों में दर्शक उमड़ पड़े। इसने 10 करोड़ रुपए जुटाए। अब भारत में इसकी कुल कमाई 21.75 करोड़ रुपए हो गई है। वैसे अन्य सभी फिल्मों की तरह इसकी भी असल परीक्षा सोमवार को होगी।

आम तौर पर शुरुआती तीन दिन के बाद फिल्मों की कमाई में गिरावट देखने को मिलती है। कबीर खान की इस फिल्म में कार्तिक ने शानदार एक्टिंग की है। उनका गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी देखने को मिला। फिल्म में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे, विजय राज, पलक लालवानी और भाग्यश्री बोरसे ने भी रंग जमाया है। आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म 'मुंज्या' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इस हॉरर कॉमेडी ड्रामा में शरवरी वाघ, मोना सिंह, अभय सिंह मुख्य भूमिका में हैं। 'मुंज्या' ने 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। 'मुंज्या' ने दूसरे रविवार यानी 10वें दिन 8.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 53.80 करोड़ रुपए हो गया है।

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म है ‘शर्माजी की बेटी’

बीते साल 'शर्माजी की बेटी' फिल्म का जियो मामी फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ था। अब इसके मेकर्स ने फिल्म के ग्लोबल प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। इसके साथ दिग्गज एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है। सैयामी खेर, साक्षी तंवर और दिव्या दत्त स्टारर इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसका मजा लिया जा सकता है।

यह 28 जून को स्ट्रीम होने वाली है। प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है। अप्लॉस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को ताहिरा ने लिखा और निर्देशित किया है। प्राइम वीडियो की पोस्ट पर आयुष्मान ने दिल वाली इमोजी शेयर की है। टिस्का चोपड़ा, नीति मोहन समेत कई स्टार्स ने भी रिएक्शन दी है।

बता दें कि फिल्म की कहानी 5 महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है। मिडिल क्लास की तीन महिलाओं और दो किशोरियों, जो सभी एक ही पारिवारिक नाम 'शर्मा' लगाती हैं, उनके बहु-पीढ़ीगत लेंस के माध्यम से, यह फिल्म उनके अनूठे अनुभवों और संघर्षों को दर्शाती है। इसमें अरिस्ता मेहता, शारिब हाशमी, परवीन और वंशिका तपारिया जैसे कलाकार भी हैं।