बंपर कमाई के साथ इस फिल्म से आगे निकली ‘टाइगर 3’, इन 2 से रह गई पीछे, सलमान की सबसे बड़ी ओपनर

सुपरस्टार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' रविवार (12 नवंबर) को दिवाली के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। यशराज फिल्म्स (YRF) के बैनर तले बनी इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की खास भूमिकाएं हैं, जबकि शाहरुख खान और ऋतिक रोशन ने कैमियो किया है। फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और थिएटर्स में भीड़ उमड़ पड़ी।

सैकनिल्क डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार 'टाइगर 3' ने बंपर ओपनिंग करते हुए भारत में बॉक्स ऑफिस पर 44.5 करोड़ की धुआंधार कमाई कर डाली। इसके हिंदी वर्जन ने 43.2 करोड़, तेलुगू ने 1.15 और तमिल ने 0.15 करोड़ रुपए का बिजेनस किया। इसके साथ ही 'टाइगर 3' ने इस साल सबसे बड़ी ओपनिंग के मामले में सनी देओल-अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ को पछाड़ दिया।

‘गदर 2’ ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि 'टाइगर 3' शाहरुख खान की दो फिल्मों से पिछड़ गई। 'जवान' ने पहले दिन 75 करोड़ और 'पठान' ने 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दोनों ही फिल्मों ने वर्ल्डवाइड 1000-1000 करोड़ का कलेक्शन किया था।

छुट्टियों में ‘टाइगर 3’ का बिजनेस और बढ़ने की उम्मीद

यह फिल्म सलमान की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई। इसने साल 2019 में डायरेक्टर अली अब्बास जफर की ‘भारत’ (42.30 करोड़) और साल 2015 में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की ‘प्रेम रतन धन पायो’ (40.35 करोड़) को पछाड़ दिया, जो दिवाली पर ही रिलीज हुई थी। इसी तरह कैटरीना के लिए साल 2018 में डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (52.25 करोड़) और सलमान के साथ ‘भारत’ के बाद ‘टाइगर 3’ उनकी तीसरी सबसे बड़ी ओपनर है।

‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है और ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी YRF स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। माना जा रहा है कि अभी दिवाली की 2-3 दिन की छुट्टियों में ‘टाइगर 3’ का बिजनेस और बढ़ जाएगा। इसके सामने फिलहाल कोई दूसरी बड़ी मूवी भी नहीं है। हालांकि पाइरेसी वेबसाइट्स पर इस फिल्म को रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लीक करने से इसका बिजनेस प्रभावित हो सकता है। फिल्म वेबसाइटों, तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम और मूवीरुलज पर डाउनलोड करने के लिए एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक हो गई है।