2 News : दिनों-दिन गिर रहा है ‘सालार’ व ‘डंकी’ की कमाई का आंकड़ा, ‘मुन्नाभाई’ के तीसरे पार्ट पर बोले हिरानी

इन दिनों फैंस पर दो फिल्मों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। शाहरुख खान की ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार : पार्ट 1 – सीजफायर’ एक-दूसरे को चुनौती पेश कर रही है। हालांकि दोनों अभी तक अच्छा बिजनेस करने में सफल रही हैं, लेकिन इनकी कमाई का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे आ रहा है। पहले बात करते हैं 22 दिसंबर को रिलीज हुई प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'सालार' की।

‘सालार’ ने ऑडियंस को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दी है। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 8वें दिन शुक्रवार (29 दिसंबर) को भारत में पांचों भाषाओं में मिलाकर 10 करोड़ रुपए कमाए। इसी के साथ ‘सालार’ का कुल कारोबार 318.00 करोड़ रुपए हो गया है। वर्ल्डवाइड फिल्म 468.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। ‘सालार’ ने पहले दिन रिकॉर्डतोड़ 90.7 करोड़ रुपए कमाए थे। इसने दूसरे दिन 56.35 करोड़, तीसरे दिन 62.05 करोड़, चौथे दिन 46.3 करोड़, पांचवें दिन 24.9 करोड़, छठे दिन 15.6 करोड़, सातवें दिन 13.50 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

अब नजर डालते हैं ‘डंकी’ की कमाई पर। सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हुई ‘डंकी’ की परफोरमेंस इसी साल रिलीज हुई शाहरुख की दो अन्य फिल्मों ‘पठान’ और जवान जैसी नहीं है। फिल्म ने 9वें दिन 29 दिसंबर को 7.25 करोड़ रुपए का बिजेनस किया। ‘डंकी’ की भारत में कुल कमाई 167.47 करोड़ रुपए हो गई है।

वर्ल्ड वाइड फिल्म 283.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 29.2 करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़, तीसरे दिन 25.61 करोड़, चौथे दिन 30.7 करोड़, पांचवें दिन 24.32 करोड़, छठे दिन 11.56 करोड़, सातवें दिन 10.5 करोड़ और आठवें दिन 8.21 करोड़ रुपए कमाए थे।

तीसरे पार्ट के लिए मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट हैं : राजकुमार हिरानी

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी फिल्म ‘डंकी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में ‘मुन्नाभाई’ के तीसरे पार्ट को लेकर नई जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ‘मुन्नाभाई’ के साथ मेरा स्ट्रगल हमेशा यही रहा है कि इसकी शुरुआती दो फिल्में इतनी अच्छी बन गई है कि तीसरे पार्ट के लिए मेरे पास 5 आधी लिखी स्क्रिप्ट अभी तक पड़ी हुई है।

मेरी संजू (संजय दत्त) से अक्सर बात होती रहती है। संजू कहते हैं कि एक और बनानी चाहिए। अभी ये ‘डंकी’ खत्म हुई है तो अब मैं खोलूंगा पिटारा पुरानी कहानियों का। मन तो है कि एक ‘मुन्नाभाई’ और बनानी है फिर कब वो मुझे अभी नहीं पता।

बता दें कि हाल ही में फिल्म के 20 साल पूरे होने पर संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर इसकी खुशी मनाते हुए उम्मीद जताई थी कि ‘मुन्नाभाई 3’ जल्द बनेगी। उल्लेखनीय है कि ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ साल 2003 में रिलीज हुई थी। इसकी अपार लोकप्रियता देखते हुए साल 2006 में इसका सीक्वल 'लगे रहो मुन्नाभाई' रिलीज हुआ। यह फिल्म भी हिट रही।