एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की मच अवेटेड मूवी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ शुक्रवार (31 मई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। क्रिकेट और रोमांस के तड़के वाली इस फिल्म को दर्शकों का जमकर प्यार मिला। इसने दमदार ओपनिंग की है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन भारत में 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। माना जा रहा है कि वीकेंड के दो दिन शनिवार और रविवार को कमाई में और शानदार बढ़ोतरी देखी जाएगी।
फिल्म को कुल मिलाकर 56.15 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली है, जो कि अच्छी शुरुआत है। रिलीज के पहले ही दिन मेकर्स ने टिकट की कीमत 99 रुपए रखी थी, जिससे उन्हें काफी फायदा मिला। इसके साथ ही फिल्म ने राजकुमार स्टारर फिल्म ‘स्त्री’ को भी पछाड़ दिया, जो कि उनकी अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म थी। वहीं, ‘धड़क’ के बाद यह जान्हवी की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म है।
शरण शर्मा के निर्देशन में बनी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ का निर्माण जी स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शन ने मिलकर किया है। कहानी महेंद्र (राजकुमार) और महिमा (जान्हवी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के बाद अपनी लाइफ, सपनों और मुश्किलों का साथ मिलकर सामना करते हैं। साथ ही दोनों अपने क्रिकेटर बनने के सपने को वापस से पूरा करने की शुरुआत करते हैं।
राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ निकाल चुकी है अपनी लागतराजकुमार राव की ही फिल्म ‘श्रीकांत’ उतार-चढ़ाव के साथ सिनेमाघरों में रिलीज के तीन सप्ताह पूरे कर चुकी है। फिल्म 10 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है। इसके डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक ने पॉजिटिव रिव्यू दिया। ‘श्रीकांत’ अपनी लागत भी वसूल कर चुकी है।
फिल्म ने 22वें दिन 31 मई को 1.35 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन 41.75 करोड़ रुपए हो गया है। ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 17.85 करोड़, दूसरे हफ्ते में 13.65 करोड़ और तीसरे हफ्ते 8.9 करोड़ रुपए कमाए। इस बीच मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म 'भैया जी' भी सिनेमाघरों में जमी हुई है। 24 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शुक्रवार (31 मई) को 52 लाख रुपए की कमाई की।
फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.72 करोड़ रुपए हो गया है। मूवी बदले की आग में जल रहे एक भाई की है, जो भाई के हत्यारों को मौत के घाट उतारे बिना चैन की सास नहीं लेता। एक गुस्सैल और कहीं-कहीं पर शांत बिहारी के रूप में भी मनोज कैरेक्टर के साथ न्याय करने में कामयाब दिखे। एक्ट्रेस जोया हुसैन ने भी वाहवाही लूटी।