‘बाहुबली’ फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' गुरुवार (27 जून) को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को देखने दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। इसने थिएटर्स में दस्तक देते ही तहलका मचा दिया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में पहले दिन 95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद इनमें थोड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म ने तेलुगु में सर्वाधिक 64.5 करोड़, हिंदी में 24 करोड़, तमिल में 4 करोड़, मलयालम में 2.29 करोड़ और कन्नड़ में 30 लाख रुपए का कारोबार किया। भारत में पहले दिन कमाई को देखते हुए यह फिल्म चौथे नंबर पर आ गई है। ‘आरआरआर’ (133 करोड़) पहले, ‘बाहुबली 2’ (121 करोड़) दूसरे, ‘केजीएफ 2’ (116 करोड़) तीसरे, ‘सालार’ (90.7 करोड़) पांचवें और ‘साहो’ (89 करोड़) छठे स्थान पर है। ‘कल्कि’ ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 180 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया।
ओपनिंग पर दुनियाभर में कमाई के मामले में ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 'KGF 2' (159 करोड़), 'सालार' (158 करोड़), 'लियो' (142.75 करोड़), 'साहो' (130 करोड़) और 'जवान' (129 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पटानी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके डायरेक्टर नाग अश्विन हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए से ज्यादा है। इसे सीबीएफसी की ओर से यू/ए सर्टिफिकेशन दिया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन की अवधि 3 घंटे 56 मिनट है।
हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने छू लिया है 90 करोड़ का आंकड़ा, ‘चंदू चैंपियन’...अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म ‘मुंज्या’ अभी तक सिनेमाघरों में जमी हुई है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 35.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते 32.65 करोड़ रुपए बटोरे। फिल्म ने गुरुवार (27 जून) को 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्शन और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 90.80 करोड़ रुपए हो गया है। ‘मुंज्या’ मराठी लोककथाओं पर आधारित फिल्म है और इसमें इसी नाम के पौराणिक प्राणी की कहानी को दर्शाया गया है।
मैडॉक फिल्म्स पूर्व में हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ भी बना चुकी है। दूसरी ओर, कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर धीरे-धीरे बैठने लगी है। 14 जून को रिलीज हुई फिल्म ने गुरुवार को 49 लाख रुपए की कमाई की। इसी के साथ इसका टोटल कलेक्शन 55.24 करोड़ रुपए हो गया है।
फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान ने प्रोड्यूस किया है। कहानी रियल लाइफ हीरो मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। मुरलीकांत पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता है। फिल्म में एक सैनिक, बॉक्सर, एथलीट, स्विमर और रेसलर के रूप में कार्तिक का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला।