2 News : मंडे टेस्ट में फेल हुई ‘फाइटर’, रिलीज के 5वें दिन कमाए इतने, सिंधु से तारीफ पर दीपिका ने किया कमेंट

ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की ‘फाइटर’ गुरुवार (25 जनवरी) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल रही और यह साल 2024 की पहली हिट हो चुकी है। इसने भारत में चार दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। हालांकि सोमवार (29 जनवरी) को फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखी गई।

ऐसा अक्सर देखा गया है कि अधिकतर फिल्में मंडे टेस्ट पास नहीं कर पाती। सप्ताह का पहला दिन वर्किंग होने से बहुत कम लोग सिनेमाघरों की ओर रुख करते हैं। फिल्म ने जहां रविवार को 29 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 8 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाया। इस तरह से ‘फाइटर’ की 5 दिनों की कुल कमाई 126.50 करोड़ रुपए हो गई है। देखना है कि फिल्म कब तक 200 करोड़ी क्लब में पहुंचती है।

इस फिल्म के डायरेक्टर ‘पठान’ और ‘वॉर’ फेम सिद्धार्थ आनंद हैं। वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में 2019 के पुलवामा हमले, 2019 बालाकोट हवाई हमले और 2019 भारत-पाकिस्तान का सीमा संघर्ष दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका का नाम ‘मिनाल राठौर’, ऋतिक का नाम ‘शमशेर पठानिया’ और अनिल का नाम ‘राकेश जय सिंह’ है।

इनके कॉल साइन नेम पैटी, मिन्नी और रॅाकी है। इस फिल्म के जरिए ऋतिक और दीपिका ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की। पायलट के रोल में दोनों कमाल लग रहे हैं। अनिल एक कमांडिंग ऑफिसर का रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पूरी तरह से भारतीय वायु सेना के इर्द-गिर्द घूमती है।

पीवी सिंधु ने ‘फाइटर’ के लिए की ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर की तारीफ

‘फाइटर’ को बड़े पर्दे पर देखने के बाद भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इसकी खूब तारीफ की है। दो ओलंपिक की पदक विजेता सिंधु ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वह इस फीचर फिल्म से बहुत खुश और प्रभावित हैं। ऋतिक के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर किए गए एक्शन फ्लिक के पोस्टर को री-पोस्ट करते हुए सिंधु ने लिखा, “क्या फिल्म है! ऋतिक और दीपिका ने कमाल ही कर दिया, मुंह से बस उफ्फ ही निकल रहा है। अनिल सर ने अपने अभिनय से तो दर्शकों के होश ही उड़ा दिए हैं।”

सिंधु से मिली सराहना के बाद ‘फाइटर’ टीम में जबरदस्त उत्साह है। दीपिका ने तुरंत अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सिंधु की स्टोरी को री पोस्ट किया और लिखा, “लव यू। उल्लेखनीय है कि सिंधु और दीपिका के बीच काफी मजबूत बोंडिंग है। दोनों का नाता साउथ इंडिया से है। साथ ही दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण भी मशहूर शटलर रहे हैं और उन्होंने कई उपलब्धियां हासिल की थीं। इस बीच मीडिया रिपोर्टों के अनुसार दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। ‘फाइटर’ के साथ यह आंकड़ा 10 हो गया है। इस मामले में दीपिका ने कैटरीना कैफ (9) को पछाड़ा।