Box Office Collection : तीसरे दिन बढ़ने के बजाय घट गई ‘फाइटर’ की कमाई, इन 4 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड भी देख लें

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन और अनिल कपूर की फिल्म ‘फाइटर’ का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म शानदार कमाई कर रही है। फैंस इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। देशभक्ति के फ्लेवर में रंगी एक्शन से भरपूर यह फिल्म लोगों को रास आ रही है। अब फिल्म की तीसरे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइटर’ की शनिवार (27 जनवरी) की कमाई 28 करोड़ रुपए हुई।

टोटल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने भाकत में 90 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 22.5 करोड़ रुपए कमाए। दूसरे दिन फिल्म ने 39.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे दिन हालांकि कमाई में गिरावट देखने को मिली लेकिन माना जा रहा है कि रविवार को फिर से इसमें उछाल होगा और इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ी बन जाएगी।

हालांकि दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो चुकी है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ये फिल्म भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता, बलिदान और देशभक्ति को ट्रिब्यूट है। फिल्म की कहानी एक आतंकी हमले की है। देश पर आतंकी हमला होता है और इसका बदला लेने के लिए भारतीय वायु सेना की एक कमान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाती है। पूरी फिल्म इसी मिशन को लेकर है। इसमें अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर और संजीदा शेख की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। U/A सर्टिफिकेट पाने वाली ‘फाइटर’ का रन टाइम 2 घंटा 46 मिनट है।

उतरता ही जा रहा है ‘मैं अटल हूं’ का रंग, ‘हनुमान’ कर रही अच्छा बिजनेस

पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘मैं अटल हूं’ बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती नजर आ रही है। 19 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने शनिवार को 9वें दिन 15 लाख कमाए। अब इसका कलेक्शन 8.20 करोड़ रुपए हो गया है। साउथ इंडियन स्टार तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। दो हफ्तों में मूवी ने 150 करोड़ के पार की कमाई कर डाली। फिल्म तीसरे हफ्ते में एंटर कर चुकी है।

'हनुमान' ने शनिवार को भारत में 6.25 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने टोटल 164.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक्शन ड्रामा फिल्म 'गुंटूर कारम' महेश बाबू की मूवी है। इस मूवी ने सॉलिड शुरुआत की थी, लेकिन अब इसका रंग उतरता ही जा रहा है। 'गुंटूर कारम' ने 41.3 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी।

फिल्म दो हफ्तों में 110 करोड़ रुपए तक ही पहुंच पाई। रिलीज के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 71 लाख कमाए, तो शनिवार को 45 लाख तक की कमाई की। कलेक्शन 122.02 करोड़ रुपए हो गया है। 12 जनवरी को ही रिलीज हुई धनुष की 'कैप्टन मिलर' अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। शनिवार को फिल्म ने 97 लाख तक की कमाई की, जिससे इसका टोटल कलेक्शन 46.82 करोड़ रुपए हो गया है।