कार्तिक की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रही शुरुआत, हॉरर-कॉमेडी ड्रामा ‘मुंज्या’ की कमाई भी जानें

एक्टर कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ शुक्रवार (14 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने जबरदस्त मेहनत की, जिससे उनके शरीर में दिन-रात का अंतर नजर आया। उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देख हर कोई हैरान रह गया। फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स में कार्तिक की अलग ही रंगत नजर आई। फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से बढ़िया रिव्यू मिले, लेकिन इसकी शुरुआत खास नहीं हो पाई।

कार्तिक की फैन फॉलोइंग को देखते हुए मेकर्स को उम्मीद थी की पहले दिन फिल्म धमाल मचा देगी, पर यह सपना ही रह गया। हालांकि माना जा रहा है यह फिल्म वीकेंड (शनिवार-रविवार) पर रफ्तार पकड़ लेगी, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड में सुधार होगा। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक 'चंदू चैंपियन' ने शुक्रवार को 4.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 16.84 प्रतिशत रही।

फिल्म की कहानी की बात करें तो ये युद्ध नायक और स्वर्ण पदक जीतने वाले भारत के पहले पैरालंपिक तैराक मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है। मुरलीकांत सेना में इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स कोर में क्राफ्ट्समैन रैंक के जवान थे। 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान उन्हें गोली लगी थी और घाव के कारण वे विकलांग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने 1970 के कॉमनवेल्थ गेम्स और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालंपिक में देश का नाम ऊंचा किया था।

कम बजट में बनी ‘मुंज्या’ कर रही अच्छा प्रदर्शन, थिएटर्स में खिंचे चले आ रहे दर्शक

एक्ट्रेस शरवरी वाघ की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अच्छी कमाई की है। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में बढ़िया कलेक्शन किया और 35.3 करोड़ रुपए कमाए। इसके बाद 14 जून को 8वें दिन फिल्म ने 3.35 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाले।

भारत में फिल्म का 8 दिन का कलेक्शन 38.65 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि वर्ल्डवाइड यह कमाई 47 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है। फिल्म पर ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज का भी कोई असर नहीं पड़ा। लग रहा है कि ये फिल्म जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। फिल्म में ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ फेम मोना सिंह, सत्यराज और अभय वर्मा की भी अहम भूमिका है।

दिनेश विजान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने लोगों को डराया, तो हंसाया भी खूब। इसने 4.21 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग ली थी। इसमें शानदार VFX हैं। कहानी कोंकण के भूतों की हैं। कोंकण के रहने वाले हर इंसान के पास ‘मुंज्या’ की कई कहानियां मिलेंगी। आज भी जब वहां लोग गांव जाते हैं तब मां कहती हैं, 'शाम को बाहर मत जाना, मुंज्या आ जाएगा।'