इन फिल्मों की शूटिंग के लिए अजय और इमरान हुए विदेश रवाना! अब इस मूवी में दिखेंगे शरमन

अजय देवगन फिल्म 'मेडे' के अगले शेड्यूल की शूटिंग के लिए रूस रवाना हो चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय और उनकी टीम मॉस्को के लिए उड़ान भर चुकी है और वहां एक हफ्ते तक रुकेगी। वहां अलग-अलग लोकेशंस पर शूटिंग होनी है। रकुल प्रीत सिंह और बोमन ईरानी भी साथ होंगे। रूस में फिल्म के कुछ अहम सीन्स की शूटिंग होनी है। इससे पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काफी शूटिंग मुंबई और हैदराबाद में की गई है। अजय और रकुल पायलट की भूमिका निभाते दिखेंगे। मेडे 29 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है। अजय ने हाल ही में मुंबई में 'थैंक गॉड' की शूटिंग पूरी की। अजय मेडे में एक्टिंग के साथ निर्देशक की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। वे इससे पहले 'यू मी और हम' और 'शिवाय' में भी यही भूमिका निभा चुके हैं।


इमरान हाशमी ने सेल्फी शेयर कर दी जानकारी

एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों सलमान खान की टाइगर 3 मूवी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में इमरान नेगेटिव किरदार में दिखाई देंगे। हाल ही में इमरान ने एक एयरपोर्ट सेल्फी शेयर की है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे तुर्की जा रहे हैं। सलमान और कैटरीना कैफ ‘टाइगर 3’ की टीम के साथ रूस में पांच दिन का शेड्यूल पूरा करने के बाद तुर्की में शिफ्ट हो गए हैं।

इमरान ने एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। एयरपोर्ट पर क्लिक की गई इस सेल्फी में उन्हें एक काली टी-शर्ट के साथ मैचिंग फेस मास्क के साथ देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया कि टीआर के लिए रेड आई फ्लाइट पकड़ रहा हूं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में इमरान पाकिस्तानी आईएसआई जासूस के रोल में नजर आएंगे। मनीष शर्मा ‘टाइगर 3’ का निर्देशन कर रहे हैं।


म्यूजिक स्कूल फिल्म में श्रिया सरन होंगी शरमन की हीरोईन

अभिनेता शरमन जोशी फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' में श्रिया सरन के साथ काम करते नजर आएंगे। यामिनी फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली फिल्म 'म्यूजिक स्कूल' शिक्षा प्रणाली के दबाव के बारे में है जिसमें बच्चों को समीकरण रटवा कर उन्हें केवल डॉक्टर और इंजीनियर बनने का लक्ष्य सौंपा जाता है और इसमें खेल और कला के लिए पर्याप्त समय तक नहीं दिया जाता। इलैयाराजा द्वारा संगीतबद्ध किए गए इस फिल्म को ब्रॉडवे के कोरियोग्राफर एडम मरी कोरियोग्राफ करेंगे।

शरमन ने कहा कि मुझे पापा राव की म्यूजिकल स्कूल का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। यह मेरी पहली बहुभाषी फिल्म है। इलैयाराजा के साथ पहली बार काम करने के लिए मैं उत्साहित हूं। मैं इस परियोजना का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित और खुश हूं। पापा राव बियाला द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में सुहासिनी मुले, बेंजामिन गिलानी, प्रकाश राज, तेलुगु कॉमेडियन ब्रह्मानंदम, विनय वर्मा, ग्रेसी गोस्वामी और ओजू बरुआ भी हैं।