बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है ‘एनिमल’, छूने को है यह खास आंकड़ा, ‘सैम बहादुर’ की कमाई भी जानें

रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई की रफ्तार कम पड़ गई है, लेकिन फिर भी फैंस में क्रेज बरकरार है। अगले सप्ताह 22 दिसंबर को शाहरुख खान की ‘डंकी’ फिल्म रिलीज होने के बाद ‘एनिमल’ कमजोर पड़ सकती है। जबरदस्त वॉयलेंस और बोल्ड सीन से अटी पड़ी संदीप रेड्डी वांगा की मूवी ‘एनिमल’ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार ‘एनिमल’ ने 15वें दिन शुक्रवार (15 दिसंबर) को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके बाद भारत में ‘एनिमल’ की कमाई 484.34 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसके वीकेंड यानी शनिवार-रविवार को मिलाकर कुल 500 करोड़ रुपए के आंकड़े तक पहुंचने की पूरी उम्मीद है। वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 790 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बता दें कि फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए था। अब हम ‘एनिमल’ का भारत में कमाई का पूरा रिपोर्ट कार्ड देखेंगे।

इसने पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, 5वें दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39, 7वें दिन 24.23 करोड़ कमाए यानी पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ रुपए रहा। फिल्म की 8वें दिन की कमाई 22.95 करोड़, 9वें दिन की 34.74 करोड़, 10वें दिन की 36 करोड़, 11वें दिन की 13.85 करोड़, 12वें दिन की 12.72 करोड़, 13वें दिन की 10.25 करोड़ और 14वें दिन की 8.75 करोड़ रही। दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ रुपए हुआ।

विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने 15 दिन में कमा लिए हैं इतने

एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' ने भी 1 दिसंबर को ही थिएटर्स में दस्तक दी थी। यह मूवी न केवल 'एनिमल' के आगे डटकर खड़ी हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई भी कर रही है। 'सैम बहादुर' ने रिलीज के 15वें दिन शुक्रवार (15 दिसंबर) को 2.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऐसे में भारत में फिल्म की कुल कमाई 66.85 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है। मूवी ने पहले दिन 6 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग की थी।

देखना है कि यह 100 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो पाती है या नहीं। 'सैम बहादुर' में विक्की ने भारतीय सैनिक सैम मानेकशॉ की भूमिका अदा की थी। मूवी में सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और मोहम्मद जीशान अय्यूब जैसे सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म की खूब सराहना हो रही है।