
दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस मीना कुमारी ने कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं, जो फैंस के दिलों में आज भी जिंदा हैं। बहुत सी एक्ट्रेस उन्हें अपनी आदर्श मानती हैं। इस बीच ट्रेजेडी क्वीन के रूप में मशहूर मीना कुमारी की बायोपिक की घोषणा के बाद से ही कई बड़ी एक्ट्रेस इस फिल्म का हिस्सा बनने की दौड़ में हैं। अब खबर है कि इस आइकोनिक रोल के लिए मेकर्स ने कियारा आडवाणी को अप्रोच किया है। इस मेगा बजट फिल्म के राइट्स डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर खरीदे हैं।
बड़े स्तर पर बनाई जा रही इस फिल्म को लेकर पहले से ही जबरदस्त चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की टीम मानती है कि मीना कुमारी जैसी टॉप क्लास अदाकारा का किरदार निभाने के लिए कियारा एक बेहतरीन चॉइस हैं। कियारा को स्क्रिप्ट सुनाई जा चुकी है और उन्हें कहानी काफी पसंद आई है। हालांकि अभी उन्होंने आधिकारिक तौर पर हामी नहीं भरी है। अगर कियारा इस प्रोजेक्ट के लिए हां करती हैं, तो यह उनकी प्रेग्नेंसी के बाद शूट होने वाली पहली फिल्म हो सकती है, जो इस प्रोजेक्ट को और खास बना देती है।
मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की सबसे दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्होंने 'बैजू बावरा', 'साहिब बीबी और गुलाम', और 'पाकीजा' जैसी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज किया। उनकी जिंदगी न केवल उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है, बल्कि निजी जिंदगी में आए उतार-चढ़ाव और दुखों के लिए भी। उनकी कहानी को बड़े पर्दे पर लाना एक बड़ा और चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है और कियारा का इसमें शामिल होना फैंस के लिए रोमांचक खबर है। कियारा जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। कियारा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर नजर डालें तो इनमें ‘वार 2’ और ‘टॉक्सिक’ भी शामिल हैं।
सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ मूवीदिग्गज एक्टर अजय देवगन अब फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले 'सन ऑफ सरदार 2' से अजय की नई झलक सामने आ गई है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। अजय एक बार फिर ‘जस्सी रंधावा’ के रूप में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है।
इसमें फिल्म का मोशन पोस्टर और एक नया पोस्टर दिखाया है। अजय ने कैप्शन में लिखा कि इस बार वो सिर्फ तूफान नहीं ला रहा है, वो खुद गरज रहा है। #SonOfSardaar2 इस 25 जुलाई को सिनेमाघरों में। फिल्म में अजय पहली बार एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। विजय कुमार अरोड़ा फिल्म के डायरेक्टर हैं। फिल्म में संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, रवि किशन, चंकी पांडे और नीरू बाजवा के भी अहम रोल हैं।
अजय इस फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर कर रहे हैं। यह साल 2012 में आई फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है। फिल्म की ओटीटी रिलीज की बात करें तो फिल्म के पोस्टर पर Netflix का लोगो नजर आ रहा है, जिससे साफ है कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।