बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री कियारा आडवाणी अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर नए और दमदार अंदाज़ में नजर आने के लिए तैयार हैं। केजीएफ स्टार यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘टॉक्सिक’ में कियारा लीड फीमेल रोल निभाती दिखाई देंगी। मां बनने के बाद यह उनकी दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले वह एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ की शूटिंग में भी व्यस्त रहीं। खास बात यह है कि प्रेग्नेंसी और मातृत्व के इस नए दौर के बावजूद कियारा ने अपने करियर से दूरी नहीं बनाई और लगातार प्रोफेशनल कमिटमेंट्स निभाती रहीं।
अब कियारा यश के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसी बीच फिल्म से उनका पहला लुक सामने आ चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। इस लुक में कियारा का अंदाज़ पहले से बिल्कुल अलग और बेहद प्रभावशाली नजर आ रहा है।
सामने आया कियारा का पहला लुकफिल्म ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसे खुद यश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर में कियारा स्टेज पर खड़ी बेहद ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं। हालांकि उनकी खूबसूरती के साथ जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींचती है, वह है उनका नंगे पांव होना और आंखों में झलकता दर्द, जो उनके किरदार की भावनात्मक गहराई की ओर इशारा करता है।
फिल्म में कियारा नादिया के किरदार में नजर आएंगी। पोस्टर शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा, “ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रॉन अप्स में नादिया के रूप में कियारा आडवाणी को पेश कर रहा हूं।” इस एक लाइन ने ही दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
सोशल मीडिया पर छाया लुककियारा आडवाणी का यह पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस और सेलेब्स लगातार उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। कोई उन्हें डार्क फेयरी गर्ल बता रहा है तो कोई उनके लुक को फायर कह रहा है। यूजर्स कमेंट सेक्शन में कियारा की परफॉर्मेंस को लेकर भी कयास लगाने लगे हैं और फिल्म के लिए अपनी बेताबी जाहिर कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘टॉक्सिक’?केजीएफ स्टार यश की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है। यह फिल्म अगले साल 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म की सीधी टक्कर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर पार्ट 2’ से होगी। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा है, ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर यह मुकाबला काफी दिलचस्प रहने वाला है।