खेसारी लाल यादव का धमाका! 'नथुनिया-2' ने 2 दिन में पार किए 10 मिलियन व्यूज, डेजी शाह संग जोड़ी ट्रेंड में नंबर-1

भोजपुरी सिनेमा के मेगास्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि उनका स्टारडम यूं ही नहीं है। हाल ही में रिलीज हुआ उनका नया गाना 'नथुनिया-2' महज दो दिनों में 10 मिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर चुका है और यूट्यूब पर नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने की खास बात है कि इसमें उनके साथ नजर आ रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस डेजी शाह, जिनकी यह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में पहली एंट्री है।

'नथुनिया-2' ने मचाया धमाल

'नथुनिया-2' को सारेगामा हम भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। गाने में खेसारी लाल न सिर्फ ऐक्टिंग कर रहे हैं बल्कि उन्होंने इस गाने को अपनी आवाज भी दी है। वहीं डेजी शाह अपनी ग्लैमरस अदाओं से गाने में और जान डाल रही हैं। दोनों की जोड़ी को दर्शक भरपूर प्यार दे रहे हैं, जिससे यह गाना तेजी से वायरल हो गया है।

तीन साल बाद लौटा सुपरहिट गाने का सीक्वल


गौरतलब है कि 'नथुनिया' का पहला पार्ट साल 2022 में आया था और वह भी सुपरहिट रहा था। लोगों ने उस गाने को बेहद पसंद किया और तभी से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार किया जा रहा था। अब जब 'नथुनिया-2' रिलीज हुआ है तो दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर साफ है कि ये गाना भी पहले की तरह ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है।

डेजी शाह की भोजपुरी म्यूजिक में एंट्री

बॉलीवुड में सलमान खान के साथ 'जय हो' फिल्म से डेब्यू करने वाली डेजी शाह के लिए 'नथुनिया-2' भोजपुरी इंडस्ट्री में पहला म्यूजिक प्रोजेक्ट है। जहां बॉलीवुड में उनकी यात्रा कुछ खास नहीं रही, वहीं भोजपुरी गाने में उन्होंने धमाकेदार एंट्री की है। इस गाने में उनका देसी लुक और खेसारी के साथ उनकी बेमिसाल केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

गाने के वीडियो पर लाखों कमेंट्स और शेयर हो रहे हैं। फैंस ने लिखा है—

—“डेजी शाह की एंट्री से भोजपुरी और भी ग्लैमरस हो गई।”

— “खेसारी का गाना और डेजी की अदाएं—ब्लास्टिंग कॉम्बो।”

— “भोजपुरी का असली सुपरस्टार कौन है, ये फिर साबित हो गया।”

बाइक पर सवार खेसारी, प्रेमिका बनीं डेजी

गाने में खेसारी हीरो वाले अंदाज में बाइक चलाते नजर आ रहे हैं, जबकि डेजी शाह उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं। दोनों का रोमांटिक अंदाज और जबरदस्त डांस मूव्स इस गाने को एक विजुअल ट्रीट बना देते हैं। गाने का टीज़र भी पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था, जिससे फैंस की उत्सुकता पहले से ही बनी हुई थी।

'नथुनिया-2' की बेमिसाल सफलता ने न सिर्फ खेसारी लाल यादव के स्टारडम को और ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री में डेजी शाह की शानदार शुरुआत भी दर्ज कर दी है। इस गाने ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री अब किसी भी मायने में कम नहीं है, और ग्लैमर, टैलेंट और स्टार पावर के मामले में लगातार नए आयाम छू रही है।