कलर्स टीवी (Colors TV) के खतरों और एक्शन से लबरेज रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9 (Khatron Ke Khiladi-9)' को अपना विनर मिल गया है। शो के विजेता पुनीत पाठक (Punit Pathak) रहे। ग्रैंड फिनाले का पहला मुकाबला अली, आदित्य नारायण और रिद्धिमा के बीच हुआ। लेकिन क्रैम्प आने की वजह से अली शो से बाहर हो गए। इस तरह रिद्धिमा और आदित्य टॉप 3 में आ गए हैं। दूसरा मुकाबला शमिता शेट्टी और पुनीत में हुआ। लेकिन शमिता शेट्टी हार गई। फाइनल मुकाबला रिद्धिमा (Ridhima Pandit), पुनीत (Punit Pathak) और आदित्य (Aditya Narayan) में हुआ। लेकिन टॉप 3 से बाहर होने वाली पहली खिलाड़ी रिद्धिमा थीं। फाइनल मुकाबला पुनीत (Punit Pathak) और आदित्य (Aditya Narayan) में हुआ। जिसके बाद पुनीत (Punit Pathak) ने बाजी मार ली और 20 लाख रुपये और मारुति की कार के हकदार बने।
'खतरों के खिलाड़ी 9' (Khatron Ke Khiladi 9) शो जब से शुरू हुआ है तभी से टीआरपी की रेस में सभी शो से आगे चल रहा है। 'खतरों के खिलाड़ी 9' को फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करते हैं।
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी शो का आखिरी और फाइनल एपिसोड टास्क खुद रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने प्लान किया था और इस बार सबसे खतरनाक टास्क रखा गया था। इस शो के बाकी एपिसोड भी कम खतरनाक नहीं थे।