गत 21 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की ‘जीरो’ के सामने पांच भाषाओं—कन्नड, हिन्दी, तमिल, तेलुगु और मलयालम—में प्रदर्शित हुई कन्नड फिल्म ‘केजीएफ’ ने बेहतरीन कारोबार किया है। अपने पहले दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18.10 करोड का कारोबार किया, जिसमें 2.10 करोड हिन्दी वर्जन के शामिल हैं। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का कारोबार 19.20 करोड रहा, जिसमें हिंदी वर्जन के 3 करोड शामिल हैं। ओपनिंग वीकेंड में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड से ज्यादा का कारोबार किया है, जिसमें तीसरे दिन हिन्दी वर्जन के 4.10 करोड शामिल हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। अभी तक तीसरे दिन के आंकडे जारी नहीं किए गए हैं। केजीएफ ने पहले दिन वैश्विक स्तर पर 24.50 करोड का ग्रॉस कारोबार किया था। वैश्विक स्तर पर यह कन्नड भाषा में बनी पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने पहले दिन इतना बडा कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हिन्दी भाषा में केजीएफ को बॉलीवुड निर्माता निर्देशक, अभिनेता फरहान अख्तर ने प्रदर्शित किया है। उन्होंने हिन्दी वर्जन की कमाई पर खुशी जाहिर की है।
प्रशांत नील निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता यश ने लीड रोल निभाया है। ट्रेलर आने के साथ ही इस फि़ल्म की काफी चर्चा रही है। हिंदी भाषी दर्शकों के बीच भी ‘केजीएफ’ के हिंदी ट्रेलर को पसंद किया गया। ‘केजीएफ’ में तमन्ना भाटिया और मौनी रॉय ने आइटम सांग किये हैं। केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रींस पर रिलीज की गयी है, जबकि कन्नड़, तेलुगु में 400, तमिल में 100 और मलयालम में 60 स्क्रींस पर उतारी गयी है। फि़ल्म का ओपनिंग वीकेंड भी 60 करोड के आस-पास रहने का अनुमान है, जिसमें सिर्फ हिंदी भाषा से 3 दिनों में 9.20 करोड मिले हैं।