गत शुक्रवार को शाहरुख खान की ‘जीरो’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई मूल रूप से कन्नड भाषा में बनी और हिन्दी में प्रदर्शित की गई यश-श्रीनिधी स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर-1’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रही है और आठवें दिन अर्थात् दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 1 करोड 25 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि यह गुरुवार को हुए 2.40 करोड के मुकाबले आधा है। शुक्रवार को कारोबार में आई गिरावट का कारण रणवीर सिंह अभिनीत ‘सिम्बा’ का प्रदर्शित होना रहा, जिसकी वजह से केजीएफ की स्क्रीन्स व शो में कमी आई है।
यश स्टारर कन्नड फिल्म केजीएफ- चैप्टर 1 के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखी है और 22 करोड से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यश स्टारर इस कन्नड को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी 21 दिसंबर को प्रदर्शित किया गया। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने कमाल जारी रखा है। फिल्म को अपनी रिलीज के आठवें दिन यानि दूसरे शुक्रवार को एक करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन किया है, फिल्म को दो करोड़ 10 लाख रूपये से ओपनिंग लगी थी। कोलार गोल्ड फील्ड यानि केजीएफ को अब आठ दिनों में 22 करोड 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है। हिंदी वर्जन के लिए इस फिल्म को सिर्फ 780 स्क्रीन्स मिली थी, इसके बावजूद भी फिल्म का कलेक्शन कमाल का है जो ये साबित कर रहा है कि साऊथ की फिल्म होते हुए भी लोगों को इस फिल्म के एक्शन काफी पसंद आ रहे हैं।
केजीएफ का वैश्विक कलेक्शन आठ दिनों में अब 121 करोड 33 लाख रूपये हो गया है। इस फिल्म ने हिंदी में जो बढ़त बनाई हुई है उससे शाहरुख खान की जीरो की चमक फीकी हो गई है क्योंकि किंग खान की इस फिल्म की कमाई उम्मीद से काफ़ी कम रही हैं । केजीएफ हिंदी में 1500 स्क्रीन्स और बाकी भाषाओं की 2460 स्क्रीन्स में रिलीज हुई। इस फिल्म को पूरा करने में 1000 दिन लगे हैं क्योंकि ये फिल्म दो भागों में बनाई गई है। इसका दूसरा भाग अगले साल प्रदर्शित होगा। फिल्म में यश के अलावा श्रीनिधि शेट्टी, राम्या कृष्ण, अनंत नाग, जॉन कोककेन और अच्युथ राव ने भी काम किया है।