9 साल के बच्चे के सामने घुटने के बल बैठे अमिताभ बच्चन, पहनाए जूते, सादगी ने जीत लिया दिल

महानायक अमिताभ बच्चन रियल लाइफ में काफी सिंपल और नेक दिल इंसान हैं। जिसका उदाहरण कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर देखने को मिला। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो में कई टैलेंटेड बच्चे अपनी नॉलेज और नटखट अंदाज से अमिताभ को इंप्रेस कर रहे हैं। बच्चों के साथ अमिताभ भी बहुत प्यार और शरारती भरे अंदाज में मस्ती करते नजर आते हैं। अब अमिताभ बच्चनने शो में एक बच्चे को जूते पहनने में मदद की। अमिताभ बच्चन की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में 9 साल के अंशुमन पाठक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉट सीट पर पहुंचे। अंशुमन ने अमिताभ संग काफी बातचीत की। उन्होंने बिग बी को बताया कि वो बड़े होकर वीडियो गेम डेवेलपर बनना चाहते हैं। गेम खेलने के साथ 9 साल के नन्हे अंशुमन बिग बी से कहते हैं कि वो जूते उतारकर श्लोक पढ़ना चाहते हैं। अंशुमन की ये बात अमिताभ को इंप्रेस कर देती है। श्लोक पढ़ने केबाद अमिताभ बच्चन अंशुमन को जूते पहनने में मदद करते हैं। अमिताभ अपनी सीट से उतरकर जमीन पर घुटनों के बल बैठकर अंशुमन को जूते पहनने में मदद करते हैं। इसपर अंशुमन अमिताभ से कहते हैं कि वो खुद ही अपने जूते पहन लेंगे। लेकिन अमिताभ अंशुमन की तारीफ करते हुए कहते हैं कि वो बहुत जीनियस हैं, इसलिए वो जूते पहनने में उनकी मदद कर रहे हैं।

अमिताभ ने अंशुमन से बातचीत करते हुए अपना एक मजेदार सीक्रेट भी बताया। बिग बी ने कहा कि वो चोपस्टिक से नूडल्स नहीं खा पाते हैं। वो जब भी ऐसा करने की कोशिश करते है तो नूडल्स नीचे गिर जाते हैं। अमिताभ ने कहा कि वो अब नूडल्स को तोड़कर फिर चम्मच और फोर्क से खाने लगे हैं।

बंद होने जा रहा केबीसी14


कौन बनेगा करोड़पति बहुत जल्द ऑफएयर होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में बताया कि केबीसी की शूटिंग खत्म होने जा रही है। ऐसे में अमिताभ इसे लेकर इमोशनल हो रहे हैं। वो नहीं चाहते ऐसा हो, शो ऑफएयर हो। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अलग-अलग पर्सनैलिटी और सेलेब्रिटीज से इंस्पायर होने की बात लिखी है। बिग बी लिखते हैं- केबीसी में दिन खत्म हो रहे हैं और ये एसोसिएशन वापसी की भावना लाता है। क्रू और कास्ट को जल्द रूटीन में खालीपन का एहसास होगा। अलविदा कहने की भावना महसूस हो रही है। लेकिन उम्मीद है हम बहुत जल्द दोबारा साथ होंगे, बहुत जल्द।