2 News : सूर्या के 50वें जन्मदिन पर ‘करुप्पु’ फिल्म का टीजर जारी, आर माधवन ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या का आज बुधवार (23 जुलाई) को 50वां जन्मदिन है। फैंस और इंडस्ट्री के लोग सूर्या को सोशल मीडिया के माध्यम से जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘करुप्पु’ के निर्माताओं ने धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है। इममें सूर्या जमकर मारधाड़ करते नजर आए। ड्रीम वॉरियर पिक्चर्स के बैनर तले तैयार एक्शन थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर आरजे बालाजी हैं। प्रोडक्शन हाउस ने एक्स (ट्विटर) पर टीजर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “सूर्या सर के इस खास दिन पर हम 'करुप्पु’ का शानदार टीजर पेश करते हुए बेहद उत्साहित हैं।”

टीजर देख सूर्या के किरदार के बारे में अंदाजा मिल जाता है। टीजर में दिखाया गया है कि ‘करुप्पु’ देवता की पूजा मिर्च पाउडर से की जा रही है। साथ ही एक आवाज सुनाई देती है, “यह कोई शांत देवता नहीं है जिनकी पूजा शांति से की जाए। अगर आप सच्ची श्रद्धा से मिर्च चढ़ाते हैं, तो यह तुरंत न्याय देने वाले उग्र देवता हैं।” इसके बाद सूर्या के किरदार ‘सारावनन’ से दर्शकों का परिचय होता है, जिसे ‘करुप्पु’ के नाम से भी जाना जाता है। फिल्म में वह एक वकील बने हैं। टीजर में कई एक्शन सीन हैं।

सूर्या कई दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं। फिल्म में सूर्या के साथ एक्ट्रेस तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं। तृषा इससे पहले सूर्या के साथ साल 2005 में आई फिल्म ‘आरु’ में काम चुकी हैं। फिल्म में इंद्रस, शिवदा, स्वासिका, योगी बाबू, नटराजन सुब्रमण्यम के भी अहम रोल हैं। संगीत म्यूजिक डायरेक्टर साई अभ्यंकर ने दिया है। सिनेमैटोग्राफी जीके विष्णु ने की है, संपादन आर. कलाइवानन और स्टंट कोरियोग्राफी विक्रम मोर ने की है, जबकि कला निर्देशन अरुण वेंजरमूडु का है। फिल्म दीपावली पर रिलीज हो सकती है।

आर माधवन ने इंस्टा स्टोरी पर सूर्या और उनकी पत्नी की फोटो शेयर कर लिखा…

सूर्या के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ज्योतिका ने एक खास पार्टी रखी, जिसमें उनके दोस्त भी शामिल हुए। इस पार्टी में स्टार आर माधवन भी शरीक हुए। माधवन ने ज्योतिका व सूर्या तस्वीर साझा कर अभिनेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। माधवन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। माधवन ने सूर्या की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में सूर्या अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधवन ने लिखा, “मेरे प्यारे भाई आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। प्रार्थना करता हूं कि अगले पचास साल और भी असाधारण और शानदार हों।”

माधवन ने जो तस्वीर साझा की है, उसमें सूर्या एक प्रिंटेड शर्ट और हैप्पी बर्थडे लिखे सैश और एक काली टोपी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस टोपी पर भी 50 लिखा है। ज्योतिका, सूर्या के साथ पोज देती दिख रही हैं। तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। सूर्या ने आज सुबह चेन्नई स्थित अपने घर के बाहर जमा हुए अपने फैंस से भी मुलाकात की। प्रशंसकों ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए 'सूर्या' और 'थलाइवा' के नारे लगाए। सूर्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘रेट्रो’ में नजर आए थे। इस एक्शन-रोमांटिक फिल्म में सूर्या के साथ पूजा हेगड़े प्रमुख भूमिका में नजर आई थीं।