एक्टर कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘भूल-भूलैया 3’ को लेकर लाइमलाइट मंत हैं। फिल्म ने सिनेमाघरों में धूम मचाई हुई है। इसने तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। फैंस को कार्तिक की प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रहती है। कार्तिक 33 साल के हो चुके हैं। मौजूदा दौर में उनकी गिनती बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में होती है। कार्तिक की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इनमें लड़कियों की संख्या बहुत ज्यादा है, जो उन्हें दिलो-जान से प्यार करती हैं।
इस बीच कार्तिक ने अपनी लव लाइफ पर बात की। कार्तिक ने द मैशेबल इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि बीते कुछ सालों से मैं सिंगल हूं। फिल्मों के बिजी शेड्यूल की वजह से पर्सनल लाइफ के लिए मेरे पास बेहद कम समय बचता है। मैं सिंगल हूं और मुझे अपनी लाइव लोकेशन किसी को भेजने की जरूरत नहीं है। मैं किसी डेटिंग ऐप पर भी नहीं हूं। ‘चंदू चैंपियन’ सहित अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर मैंने फोकस किया है और इस वजह से मैं बिजी रहता हूं।
ये एक ऐसा किरदार था, जिसके लिए मैंने एक प्रोफेशनल एथलीट की तरह ही खुद का शेड्यूल पूरा करना पड़ा। मैंने बेहद सख्त शेड्यूल फॉलो किया। इसमें जिम से लेकर खाने और सोने…हर चीज का बेहद ध्यान रखा गया और ये सब दो साल तक चलता रहा। ऐसे में मेरे पास डेटिंग के लिए टाइम ही नहीं है।
गौरतलब है कि हाल ही में ‘भूल भुलैया 3’ में ‘मंजूलिका’ का रोल करने वालीं एक्ट्रेस विद्या बालन ने कार्तिक की पर्सनल लाइफ पर कहा था कि उनकी लाइफ में कोई मिस्ट्री गर्ल है। इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब कार्तिक ने स्थिति साफ कर दी है।
माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने ने हाल ही मनाई थी 25वीं मैरिज एनिवर्सरीमशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (57) ने 90 के दशक में अपनी खूबसूरती, एक्टिंग और डांस का जादू चलाया। फैंस आज भी माधुरी पर फिदा हैं। माधुरी अब कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। वह ‘भूल भुलैया 3’ में हैं और दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रहीं। पिछले दिनों माधुरी ने शादी की सिल्वर जुबली मनाई थी। माधुरी ने अक्टूबर 1999 में लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया के कार्डियोवैस्कुलर सर्जन श्रीराम नेने के साथ शादी की। उनके दो बेटे हैं।
माधुरी ने शादी को लेकर खुलकर बात की है। माधुरी ने कहा कि शादी में बहुत सी चीजें होती हैं। ये कुछ लेने और देने जैसा है। आपको यह समझना होगा कि आप दो इंसान एक ही छत के नीचे रहते हैं, इसलिए नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों ही तरह की बातें होंगी, मगर आपको सिर्फ इसे समझने की जरूरत है। शादी को सफल बनाने के लिए हर दिन काम करना पड़ता है। यह आसान नहीं है।
यह एक साझेदारी है। एक-दूसरे को सम्मान देना चाहिए। एक-दूसरे के लिए प्यार होना चाहिए। एक-दूसरे के लिए स्पेस भी होना चाहिए। मुझे लगता है कि ये सभी चीजें मिलकर शादी को सफल बनाती हैं। उल्लेखनीय है कि माधुरी ने साल 1984 में 'अबोध' से अपने करिअर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह 70 से ज्यादा फिल्मों में नजर आईं।