2 News : कार्तिक ने इतने लाख में किराए पर दिया अपार्टमेंट, इन्होंने ‘पति, पत्नी और वो’ के सीक्वल पर कहा...

एक्टर कार्तिक आर्यन ने इस साल जून में मुंबई के जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था। इस अपार्टमेंट को कार्तिक ने 17 से 18 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसे अब उन्होंने लाखों रुपए के किराए पर दे दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने मुंबई में अपना आलीशान अपार्टमेंट 4.5 लाख रुपए प्रति महीने किराए पर दिया है। कार्तिक ने मां के साथ मिलकर सिद्धिविनायक प्रेसिडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग में यह घर 17.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

कार्तिक ने 42500 रुपए स्टैम्प ड्यूटी के साथ इसे रजिस्टर करवाया है। यह अपार्टमेंट 1912 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इस फ्लैट को लेते समय कार्तिक को 1.05 करोड़ रुपए की स्टैंप ड्यूटी भी चुकानी पड़ी थी और इसके साथ ही 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भी दी थी। इसके साथ उन्होंने दो पार्किंग स्पेस भी खरीदे थे।

साल 2023 में कार्तिक के माता-पिता ने इसी हाउसिंग प्रोजेक्ट में 8वीं मंजिल पर एक फ्लोर करीब 16.5 करोड़ में खरीदा था, जो जुहू में है। कार्तिक के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उन्होंने ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ जून में रिलीज हुई थी। वे अब ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आएंगे।

'पति, पत्नी और वो' के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने पार्ट 2 पर दी यह जानकारी

कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की तिकड़ी ने 'पति, पत्नी और वो' में खूब रंग जमाया था। साल 2019 में आई यह कॉमेडी फिल्म हिट रही। इन दिनों इसके सीक्वल को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज ने इसको लेकर अपडेट दी है। अजीज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चा चल रही है और हम सभी इसे लेकर उत्साहित हैं।

हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। हमें सही कहानी और समय का इंतजार है। कार्तिक, भूमि और अनन्या तीनों कलाकारों ने पहली फिल्म में बेहतरीन काम किया था और अगर कहानी में उनका होना सही लगेगा तो हम जरूर उन्हें कास्ट करेंगे लेकिन यह सब कहानी और स्क्रिप्ट पर निर्भर करेगा। मैं अभी कोई घोषणा करने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं फ्रैंचाइज में विश्वास नहीं करता।

यहां तक कि जब मैं ‘हैप्पी भाग जाएगी’ से ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ तक गया, तो आप बग्गा (जिमी शेरगिल), अफरीदी (पीयूष मिश्रा) और हैप्पी (डायना पेंटी) को भूल नहीं सकते। मुझे सीक्वल बनाना पसंद है। कौन फाइनल हुआ है और कौन नहीं, कौन कलाकार हैं, इस बारे में घोषणा करना स्टूडियो और निर्माताओं का विशेषाधिकार होगा। सीक्वल के लिए हमारे पास कुछ आइडिया हैं।