2 News : कार्तिक ने रिपब्लिक डे पर फैंस को दिया यह खास तोहफा, ‘रामायण’ में इन्हें मिला ‘विभीषण’ के रोल का ऑफर

एक्टर कार्तिक आर्यन को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज रहता है। वे लगातार कार्तिक को फॉलो करते रहते हैं। कार्तिक से जुड़ी हर खबर पर उनकी नजर रहती है। कार्तिक का अब तक का करिअर शानदार रहा है। अब फैंस को उनकी अगली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का इंतजार है। कार्तिक ने आज शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बड़ा सरप्राइज दिया। कार्तिक ने फिल्म का फर्स्ट लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

साथ ही फैंस को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं दीं। कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। पोस्टर में कार्तिक सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने लिखा, “चैंपियन बनना हर भारतीय के खून में है…जय हिंद। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।” गौरतलब है कि ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर बेस्ड है।

फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है। अभी तक फिल्म में लीड एक्ट्रेस का खुलासा नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कार्तिक के अपोजिट श्रद्धा कपूर दिख सकती हैं। ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

नितेश तिवारी की विजय सेतुपति से चल रही है ‘विभीषण’ के रोल के लिए बात

डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' की इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है। अभी फिल्म की कास्टिंग की जा रही है। फिल्म में ‘एनिमल’ फेम रणबीर कपूर भगवान राम का रोल करेंगे। साउथ इंडियन एक्ट्रेस साई पल्लवी को सीताजी और एक्टर यश को रावण के रोल के लिए चुना गया है। ‘गदर 2’ से शानदार कमबैक करने वाले सनी देओल हनुमान का रोल कर सकते हैं। सनी के साथ बातचीत चल रही है।

इस बीच लेटेस्ट अपडेट ये है कि साउथ इंडियन एक्टर विजय सेतुपति 'रामायण' से जुड़ सकते हैं। नितेश उनसे विभीषण के रोल के लिए बातचीत कर रहे हैं। पिंकविला को करीबी सूत्र ने बताया कि नितेश ने विजय से मुलाकात की और स्क्रिप्ट के बारे में बताया जो वे क्रिएट करना चाहते हैं। विजय नैरेशन से हैरान रह गए और उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि अभी तक विजय ने फिल्म साइन नहीं की लेकिन मूवी की टीम के साथ दूसरी चीजों पर बात हो रही है।

विजय पिछले साल ‘जवान’ में शाहरुख खान और ‘मैरी क्रिसमस’ में कैटरीना कैफ के साथ नजर आए थे। ‘रामायण’ की बात करें तो लारा दत्ता को कैकेयी और बॉबी देओल को कुम्भकरण का रोल ऑफर किया गया है। इसे अगले साल दिवाली पर रिलीज करने का लक्ष्य है। यह इस साल मार्च फ्लोर पर जाएगी।