कुछ समय पहले ही सोनी टीवी पर एक नया कॉमेडी शो ‘आपका अपना जाकिर’ शुरू हुआ है। हाल ही इसके एक एपिसोड में ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में जज की भूमिका निभा रहीं एक्ट्रेस करिश्मा कपूर, कोरियोग्राफर गीता कपूर और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस पहुंचे। शो में कॉमेडियन होस्ट जाकिर ने करिश्मा से पूछा कि क्या कपूर फैमिली में महिलाओं के काम करने को लेकर रोक थी? क्या आपको एक्टिंग में करिअर बनाने की छूट थी? इस पर स्टार कपल रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करिश्मा ने कहा कि ये सब बातें हैं कि मुझे परमिशन थी या नहीं थी।
जब मेरी मम्मी की शादी हुई और नीतू आंटी की शादी हुई, उनकी च्वॉइस थी कि उनको घर बसाना था, बच्चे करने थे और करिअर अच्छा हुआ था। उनकी चॉइस थी। उसी समय में शम्मी अंकल और शशि अंकल की पत्नियां जो थीं, गीता जी और जेनिफर आंटी उन्होंने काम किया शादी के बाद। तो ऐसी कुछ बात नहीं है कि कपूर फैमिली में शादी के बाद काम नहीं कर सकते या कपूर लड़कियां काम नहीं कर सकती। ऐसा कुछ नहीं था।
मेरी एक्टिंग में दिलचस्पी थी तो इसीलिए मैं एक्टिंग में आईं। वैसे ही करीना और रणबीर भी आए लेकिन रिद्धिमा को एक्टिंग में इंटरेस्ट नहीं था तो इसीलिए उसने दूसरा करिअर ऑप्शन चुना। किसी को भी अपना करिअर चुनने पर रोक नहीं थी। बता दें कि करिश्मा ने 90 के दशक में रूपहले पर्दे पर अपनी चमक बिखेरी। लोग उनकी खूबसूरती, डांसिंग स्किल और एक्टिंग पर फिदा थे।
करिश्मा ने ‘प्रेम कैदी’ फिल्म से डेब्यू किया था। उन्होंने ‘अनाड़ी’, ‘अंदाज’, ‘कुली नंबर 1’, ‘गोपी किशन’, ‘राजा हिंदुस्तानी’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘दिल तो पागल है’, बीवी नंबर 1, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘फिजा’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’, ‘एक रिश्ता’, ‘आशिक’ और ‘जुबेदा’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी पिछली फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ थी।
‘इमरजेंसी’ फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘लॉफ्टर शेफ’ के सेट पर पहुंचीं कंगना रनौतएक्ट्रेस कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वह इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। कंगना ने अब कॉमेडी शो ‘लॉफ्टर शेफ अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में शिरकत की। कंगना ने शो में अपनी दोस्त एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की खिंचाई की, जिसे देख सभी लोग हंसने लगते हैं।
प्रोमो में दिखाई दिया कि सभी को मोदक बनाने का टास्क दिया गया। सभी शेफ की तरह अंकिता भी अपना काम कर रही होती हैं। अंकिता मोदक बनाने के लिए गुड़ को घिसती हैं उसी दौरान कंगना उनसे पूछती हैं कि यह क्या है? इस पर अंकिता जवाब देते हुए कहती हैं कि वह गुड़ कि घिसाई कर रही हैं और वे घी में बने अच्छे मोदक बनाएंगी। यह सुनकर कंगना खुद को रोक नहीं पाती और वह कहती हैं कि तुमको तो चाय बनानी भी नहीं आती, यह सुनते ही सभी की हंसी छूट जाती है।
इसके बाद कंगना, करण कुंद्रा और अर्जुन बिजलानी के स्टॉल पर पहुंचती हैं। यहां से कंगना दोबारा अंकिता के पास जाती हैं तो उनके हाथ का बना खाना खाकर कहती हैं कि टेस्ट काफी अच्छा है। होता है न कोई सस्ती शॉप होती है, कोई महंगी। इसे सुनकर एक बार फिर सभी खिलखिलाकर हंसने लगते हैं। बता दें कि कंगना और अंकिता ने साल 2019 में ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ फिल्म में साथ काम किया था।