बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद में अब करिश्मा की बेटी समायरा कपूर भी सामने आ गई हैं। समायरा ने दिल्ली हाईकोर्ट में बताया कि वे अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं और उनकी दो महीने की फीस जमा नहीं की गई है। इस दलील के जवाब में प्रिया कपूर ने इन आरोपों का खंडन किया। वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार का मेलोड्रामैटिक ड्रामा नहीं होना चाहिए।
हाईकोर्ट में बच्चों की ओर से दाखिल अंतरिम रोक की अर्जी14 नवंबर को हाईकोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा दाखिल अंतरिम रोक की अर्जी पर सुनवाई की। इस अर्जी में प्रिया कपूर को संजय कपूर की संपत्ति बेचने से रोकने की मांग की गई थी। करिश्मा के बच्चों की ओर से पेश सीनियर एडवोकेट महेश जेठमलानी ने कोर्ट को बताया कि समायरा अमेरिकी यूनिवर्सिटी में पढ़ रही हैं और उनकी दो महीने की फीस अभी तक बकाया है।
कोर्ट ने लगाई फटकारबच्चों के वकील ने कहा कि संजय कपूर के निधन के बाद जायदाद डिफेंडेंट नंबर 1 यानी प्रिया कपूर के पास है, और इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि वे समायरा की फीस का भुगतान सुनिश्चित करें। वकील ने यह भी कहा कि शादी के आदेश के अनुसार, संजय कपूर को बच्चों की पढ़ाई और रहन-सहन का खर्च उठाना था।
इस पर जज ने कड़ी टिप्पणी की और कहा, मैं इस मुद्दे पर 30 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लगाना चाहता। यह सवाल दोबारा मेरे कोर्ट में नहीं आना चाहिए। मैं नहीं चाहता कि यह सुनवाई मेलोड्रामैटिक रूप ले। इस केस की अगली सुनवाई 19 नवंबर को निर्धारित की गई है।
संजय कपूर के निधन के बाद मामला गरमा गयाबता दें कि करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर का निधन 12 जून को लंदन में हार्ट अटैक के कारण हुआ था। उन्हें पोलो खेलते समय मधुमक्खी निगल जाने के बाद हार्ट अटैक आया था। संजय के निधन के बाद उनकी संतान समायरा और कियान ने प्रिया कपूर के खिलाफ याचिका दाखिल की, जिसमें आरोप लगाया गया कि उन्होंने संजय कपूर की वसीयत के साथ जालसाजी की है।