एक्ट्रेस करीना कपूर खान हमेशा ही चर्चाओं में रहती हैं। बात चाहे करीना की पर्सनल लाइफ की हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ की, मीडिया को कोई न कोई खबर मिल ही जाती है। करीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही इसका गाना रिलीज किया गया था। करीना की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। करीना फोटो, वीडियो या फिर किसी न किसी पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।
हाल ही में करीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लग्जरी का असली मतलब समझाते हुए पोस्ट शेयर की है। करीना की ये पोस्ट यूजर्स को पसंद नहीं आई और वे उन्हें जमकर ट्रॉल कर रहे हैं। करीना ने लिखा, “लग्जरी कोई घड़ी या ब्रेसलेट नहीं है। ना ही लग्जरी किसी मैंशन या सेलबोर्ट में है। लग्जरी हंसी और दोस्तों में है। लग्जरी का मतलब बीमार ना होना है। आपके चेहरे पर बारिश की बूंदे पड़ना लग्जरी है। लग्जरी गले लगाना और चूमना है।
लग्जरी को गिफ्ट में या स्टोर में ढूंढने की जरूरत नहीं है। आप इसे पार्टी या इवेंट में मत देखो। लग्जरी का मतलब वो लोग है जो आपसे प्यार करते हैं और आपकी इज्जत करते हैं। अपने पोते-पोतियों को देखना लग्जरी है। लग्जरी वो छोटी-छोटी चीजें हैं जिन्हें बिना पैसे के खरीदा जा सकता है।” करीना की इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग तो उनके विचारों की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कुछ को उनकी बात हजम नहीं हुई।
एक यूजर ने लिखा, “इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मुझे हंसी आई। जो लोग लग्जरी में रहते हैं वो लोग ये बात कर रहे हैं कि लाइफ में लग्जरी जरूरी नहीं है।’’ दूसरे ने लिखा, “मुझे करीना से कोई परेशानी नहीं है। लेकिन उनकी इस पोस्ट को देखकर हंसी आती है। जिनके पास बहुत पैसा होता है वो लोग क्यों ऐसा ज्ञान देते हैं।” तीसरे ने लिखा, “इसका मतलब पटौदी पैलेस में कोई लग्जरी नहीं होगी।”
‘बिन्नी एंड फैमिली’ के साथ बॉलीवुड में कदम रख रही हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनीवरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन की पहली फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ कुछ दिनों से चर्चाओं में है। आज शुक्रवार (30 अगस्त) को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है। फिल्म का ट्रेलर बालाजी मोशन पिक्चर्स ने शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा, “तैयार हो जाइए अल्टीमेट प्यार और ढेर सारा ड्रामा क्योंकि बिन्नी और फैमिली आ गई है ढेर सारे हंगामे के लिए। मिलिए बिन्नी एंड फैमिली से 20 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।”
ट्रेलर में तीन जनरेशन की कहानी दिखी। एक बुजुर्ग व्यक्ति पत्नी के साथ बेटे के घर उससे मिलने और कुछ दिन साथ रहने आते हैं। बेटा और बहू तो उनके रहने में एडजस्ट करते हैं लेकिन पोती को उनसे प्रॉब्लम होने लगती है। फिल्म में अंजिनी के साथ पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार, चारू शंकर और नमन त्रिपाठी ने अहम किरदार निभाया है।
फिल्म का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी और निर्माण एकता कपूर ने किया है। बता दें कि अंजिनी के पिता सिद्धार्थ धवन हैं। सिद्धार्थ बीते जमाने के मशहूर एक्टर अनिल धवन के बेटे हैं। अनिल दिग्गज फिल्म मेकर डेविड धवन के भाई हैं।