
करीना कपूर और सैफ अली खान ने साल 2012 में शादी की थी। इस कपल की पहली मुलाकात साल 2008 में ‘टशन’ मूवी के सेट पर हुई थी। जल्द ही उनकी केमिस्ट्री एक रिश्ते में बदल गई। उन्होंने साल 2016 में अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान का स्वागत किया। इसके बाद साल 2021 में उनके दूसरे बेटे जहांगीर अली खान (जेह) का जन्म हुआ। चारों जनों को अक्सर क्वालिटी टाइम बिताते देखा जाता है। काम से ब्रेक मिलते ही सैफ-करीना बच्चों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं।
इस बीच करीना ने एक्टर विक्की कौशल के साथ चैट के दौरान एक वर्किंग मदर होने की चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की। हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया द्वारा आयोजित एक बातचीत में विक्की ने करीना से पूछा कि उनके बच्चे शूटिंग के लिए उनके दूर रहने को कैसे हैंडल करते हैं। इस पर करीना ने बताया कि यह मुश्किल हो जाता है। इस साल सैफ बाहर गए और दो फिल्मों की शूटिंग की, इसलिए उन्हें मम्मा के घर पर रहने की आदत हो गई थी। अब अगर मैं शूटिंग पर जाती हूं - जैसे कि कुछ दिनों के लिए, जब मैं ऐड की शूटिंग कर रही होती हूं, महीने में 10-15 दिन - तो वे मुझसे चिढ़ जाते हैं।
वे हमेशा कहते हैं, 'अम्मा कहां हैं?'। जब सैफ उनके साथ होते हैं तो उन्हें बहुत अच्छा लगता है, क्योंकि वे बहुत प्यारे पिता हैं और वे बहुत ही एक्टिव पिता हैं। साथ ही जब वे आस-पास होते हैं तो उन्हें खूब टीवी देखने को मिलता है। मेरे बड़े बेटे को सैफ के साथ गिटार और ड्रम बजाना बहुत पसंद है। जब मैं आस-पास नहीं होती, तो उन्हें हमेशा टीवी देखने का समय मिलता है। पिता हमेशा उन्हें लाड़-प्यार करते हैं। मैं तो उनसे हमेशा कहती हू 'सो जाओ।’ उल्लेखनीय है कि फैंस तैमूर और जेह दोनों की एक झलक पाने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। यहां तक कि वे पैपराजी के भी फेवरेट हैं। हालांकि उन्हें लगातार फॉलो करने के कारण कई बार सैफ-करीना से फटकार भी पड़ चुकी है।
करीना ने कहा, संजय लीला भंसाली के साथ रिश्ते में हमेशा होते हैं उतार-चढ़ाव…विक्की के साथ इसी चैट में करीना ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली संग उनके रिश्ते को लेकर भी बात की। करीना ने कहा कि हमारा बॉन्ड लव एंड वॉर वाला है। इसके बाद विक्की पूछते हैं कि अब क्या है? लव एंड वॉर? फिर करीना मुस्कुराते हुए कहती हैं कि हमारे रिश्ते में हमेशा उतार-चढ़ाव होते हैं..और ये हमेशा ही चलता रहता है। लेकिन मुझे लगता है कि तुम इस मामले में किस्मतवाले हो। क्या कास्ट है, क्या फिल्म होने वाली है। मैं तुम्हें एक लव स्टोरी में देखना चाहती हूं।
बता दें कि करीना और भंसाली के बीच का विवाद सालों पुराना है। करीना ने भंसाली पर आरोप लगाते हुए कहा था कि ‘देवदास’ में ‘पारो’ का रोल उन्हें ऑफर हुआ था। फिर उन्हें बिना बताए उस फिल्म से निकाल ऐश्वर्या को कास्ट कर लिया गया। खबरें ये भी हैं कि ‘गोलियों की रासलीला : रामलीला’ से भी करीना को बाहर का रास्ता दिखा दीपिका को चुना गया था।
इसके बाद से दोनों एक-दूसरे पर बयानबाजी करते रहते हैं। गौरतलब है कि विक्की जल्द ही भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देंगे, जो अगले साल रिलीज होगी। इसमें रणबीर कपूर और उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी हैं। दोनों भंसाली के साथ काम कर चुके हैं, जबकि विक्की को पहली बार मौका मिला है।