2 News : करीना की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ का पोस्टर रिलीज, सलमान ने शेयर किया इमरान का ‘टाइगर 3’ लुक

करीना कपूर खान फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित एक्ट्रेस में से एक हैं। करीना हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्टर सैफ अली खान के साथ शादी के बाद से उनका ज्यादातर वक्त फैमिली के साथ ही गुजरता है। उनके दो बेटे तैमूर और जेह हैं। इसके बावजूद करीना बीच-बीच में फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं। पिछले महीने करीना ने OTT पर भी डेब्यू कर लिया था। उनके जन्मदिन 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर फिल्म ‘जाने जां’ रिलीज की गई थी।

अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है। करीना की मच अवेटेड फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' का पोस्टर आज मंगलवार (17 अक्टूबर) को रिलीज हो गया। पोस्टर में करीना चीखती चिल्लाती और बेबस दिख रही हैं। उनका इंटेंस लुक है। फैंस को यह बेहद पसंद आ रहा है।

करीना अपने करिअर में पहली बार जासूस ‘जस भामरा’ के रोल में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले करीना ने फिल्म के सेट से अपनी कुछ फोटो शेयर की थी और लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी थी। फिल्म हाल ही में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में प्ले की गई। निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जबकि प्रोड्यूसर करीना, एकता कपूर और शोभा कपूर हैं।

‘टाइगर 3’ के ट्रेलर में इमरान को बेहद कम दिखाए जाने से नाराज थे फैन

सुपरस्टार सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' का धमाकेदार ट्रेलर एक दिन पहले रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। ट्रेलर में सलमान के इंटेंस लुक ने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है। ट्रेलर के अंत में पहली बार विलेन का रोल कर रहे इमरान हाशमी की दमदार एंट्री होती है।

हालांकि 2 मिनट 51 सैकंड के इस ट्रेलर में इमरान की बेहद छोटी सी झलक देखने को मिली। ऐसे में कई यूजर्स सोशल मीडिया पर सलमान को ट्रोल करने लगे। उनका मानना है कि सलमान ने इमरान को अंडरप्ले कर दिया। सलमान ही पूरी तारीफें बटोरना चाहते हैं, जबकि इमरान को भी अच्छा स्पेस मिलना चाहिए था। सलमान ने फैंस की नाराजगी को भापते हुए आज मंगलवार को फिल्म से इमरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं।

उन्होंने इमरान का लुक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “टाइगर 3 में आतिश करेगा आतिशबाजी, ऐसी दुश्मनी में मजा ही कुछ और है...” उल्लेखनीय है कि इमरान की इमेज एक लवर बॉय या फिर कहें सीरियल किसर की रही है। ऐसे में इस फिल्म से वे साबित करना चाहते हैं कि वे और भी किरदार अदा कर सकते हैं, बशर्ते उन्हें पर्याप्त मौके दिए जाए।