एक्ट्रेस करीना कपूर खान को फिल्म इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा समय हो चुका है। वह हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। फैंस को उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ में भी दिलचस्पी रहती है। करीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार (3 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में करीना समेत पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी। फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता हैं।
इवेंट में करीना के सामने हंसल की फिल्म 'शाहिद' का जिक्र हुआ तो उन्होंने कुछ अजीबोगरीब रिएक्शन दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक जर्नलिस्ट ने हंसल से सवाल पूछा कि, “आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है हमने, आपने 'शाहिद' जैसी फिल्म बनाई है जिसने नेशनल अवार्ड जीता। ये जो फिल्म ‘बकिंघम मर्डर्स’ है कई संवेदनशील मुद्दों पर बनी है। यही वजह है कि मैंने ‘शाहिद’ का जिक्र किया।” इस सवाल को सुनने के बाद करीना के चेहरे पर अलग ही भाव देखे गए। लोग इस सवाल को करीना के एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर शाहिद कपूर के साथ जोड़ रहे हैं।
बता दें कि करीना एक समय शाहिद को डेट कर रही थीं। उन्होंने कई बार मीडिया के सामने इस रिश्ते की पुष्टि भी की लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। उनकी फिल्म ‘जब वी मेट’ सुपरहिट रही थी। बाद में करीना की जिंदगी में एक्टर सैफ अली खान आए। दोनों ने 5 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और साल 2012 में शादी कर ली। उनके दो बेटे जेह और तैमूर हैं। दूसरी ओर, शाहिद ने भी मीरा राजपूत के साथ शादी कर ली। उनके एक बेटी और एक बेटा है।
पहली बार प्रोड्यूसर बनने और एक्टिंग के बारे में करीना ने कहा...करीना ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ निर्माता बनने जा रही हैं। करीना ने पहली बार प्रोड्यूसर बनने के अपने अनुभव को शेयर किया। करीना ने कहा कि यह फिल्म हम सभी के लिए बहुत खास है। आज भाषा मायने नहीं रखती। यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप किस भाषा में फिल्म बना रहे हैं। जो मायने रखता है, वह यह है कि आप क्या बना रहे हैं। देखिए हमने क्या बनाया है। हमने यह सब अपने दिल से किया है।
मैं अपनी प्यारी एकता कपूर को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और कहा कि 'ठीक है, हम यह साथ में करेंगे।' हमने जो भी किया है, हम हमेशा सुपर सफल रहे हैं। मैं इस बार भी बहुत आश्वस्त हूं। करीना ने एक्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं बड़े पर्दे पर आने की चाहत के साथ बड़ी हुई हूं। पूरी जिंदगी एक्टिंग करना चाहती हूं। एक्टिंग मेरे खून में है। मैं इसके अलावा कुछ नहीं जानती। मुझे कैमरे के सामने रहना पसंद है। यह मेरा जुनून है और मैं इसे हमेशा करती रहना चाहती हूं।