2 News : इस एक्टर को सुननी पड़ीं गालियां, बताई आपबीती, कंगना ने ‘एनिमल’ के डायरेक्टर वांगा पर यूं कसा तंज

टीवी एक्टर करण वाही को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें एक अनजान व्यक्ति ने सड़क पर गालियां दीं और बदतमीजी की। इस मामले को लेकर करण पुलिस के पास पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी देते हुए लेटेस्ट अपडेट भी दिया।

करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इस पूरे मामले के बारे में बताया कि घटना उस वक्त की जब मैं अपनी कार से जा रहा था और मैंने एक सही कट लिया क्योंकि मेरे आगे एक और गाड़ी चल रही थी। इस दौरान एक स्कूटी सवार व्यक्ति मेरी कार के नजदीक आया और मुझे गालियां देते हुए बोला की कट कैसे मारा। इसके बाद वह बदतमीजी की सारी हदें पार करता गया और मुझे बोला की तेरे जैसे दो कौड़ी के टीवी एक्टर बहुत देखे हैं। मैंने उसकी स्कूटी की चाबी ले ली, लेकिन सीन न बढ़े तो मैंने उसे वापस कर दी।

इसके बाद भी वह मेरा पीछा करता रहा और आखिर मैंने एक पुलिस स्टेशन पर अपनी कार रोकी और मामले की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला सुलझा दिया है और मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। फैंस करण को सीरियल ‘दिल मिल गए’ में डॉक्टर सिद्धांत मोदी के रूप में खास तौर से याद रखते हैं। करण कई सीरियल और रियलिटी शो में काम कर चुके हैं। करण 12 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज ‘रायसिंघानिया वर्सेज रायसिंघानिया’ में नजर आएंगे।

कंगना रनौत ने संदीप रेड्डी वांगा पर ऐसे किया पलटवार

एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह दिल में जो आता है वो बोलती है फिर चाहे किसी से भी पंगा हो जाए। कंगना ने कुछ समय पहले ‘एनिमल’ पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस फिल्म की जमकर आलोचना की थी। इस पर निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने काफी सधे हुए अंदाज में रिएक्शन दी। संदीप ने लिखा, “कंगना एक अच्छी एक्ट्रेस हैं। मैंने कंगना की सारी फिल्में देखी है। एक दिन मैं कंगना के साथ जरूर काम करूंगा।’

संदीप के इस कमेंट के बाद कंगना ने भी ट्वीट कर तंज कसा है। कंगना ने लिखा, “रिव्यू और आलोचना एक नहीं होते हैं। हर तरह की आर्ट का रिव्यू होना चाहिए और इस पर डिस्कस करना चाहिए, ये नॉर्मल है। संदीपजी ने जिस तरह से मुस्कुराते हुए मेरे रिव्यू की तरफ रिस्पेक्ट दिखाई, उसे देखकर कहा जा सकता है कि वह मर्दाना फिल्में तो बनाते ही हैं, उनका एटीट्यूड भी मर्दाना है, धन्यवाद सर! लेकिन प्लीज मुझे कोई रोल मत दीजिएगा, नहीं तो आपके एल्फा मेल हीरोज फेमिनिस्ट बन जाएंगे और आपकी फिल्में भी पिटने लगेंगी।

आप ब्लॉकबस्टर बनाते हो और फिल्म इंडस्ट्री को आपकी जरूरत है।” उल्लेखनीय है कि ‘एनिमल’ को भले ही बॉक्स ऑफिस पर फैंस के प्यार के कारण अपार सफलता मिली हो, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इसकी बुराई कर चुके हैं। इसमें अत्यधिक हिंसा और महिलाओं के अपमान का मुद्दा छाया हुआ है।