2 News : करण ने BB-18 का ऑफर किया रिजेक्ट, इन पर निकाली भड़ास, जानें-विक्रांत ने क्यों मांगी थी सारा से माफी

इस साल जनवरी के अंत में टीवी की दुनिया के सबसे विवादित शो में से एक ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन का अंत हुआ। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने खिताब पर कब्जा जमाया। अब इसके 18वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो चुकी है और इसी सिलसिले में मेकर्स सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं। टीवी एक्टर करण पटेल को शो ऑफर किया गया, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया।

करण ने ईटाइम्स के साथ शो में आने वाले इनफ्लुएंसर्स और टिक-टॉक यूजर्स पर रिएक्शन दी। करण ने कहा कि किस प्रकार के लोगों को इनफ्लुएंसर्स कहा जाता है? गधे, घोड़े, सूअर सभी एक ही रेस में दौड़ रहे हैं। इनफ्लुएंसर्स शब्द की कोई वैल्यू नहीं रह गई। कैसे टिकटॉकर्स को अब टिकटॉक एक्टर्स कहा जाता है। 30 सैकंड के वीडियो से कोई भी खुद को एक्टर नहीं कह सकता। लोगों को बुलाने या उनके साथ फेमस सेलिब्रिटी जैसा व्यवहार करने की समझ किस स्तर तक पहुंच गई है?

पहले मेकर्स एक्टर्स को हायर करते थे। फिर उन्होंने मशहूर सेलिब्रिटीज के साथ-साथ आम लोगों और यहां तक कि समाज के सबसे निचले स्तर के लोगों को भी इसमें लाकर पूरे शो को खराब कर दिया। यह इतना गंदा, गाली-गलौज वाला शो बन गया है कि इससे जुड़ना भी मुश्किल है। बता दें कि 40 वर्षीय करण ने ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘कसौटी जिंदगी की 2’ सीरियल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।

विक्रांत मैसी और सारा अली खान ने ‘गैसलाइट’ फिल्म में साथ किया था काम

एक्टर विक्रांत मैसी ने पिछले साल आई फिल्म ‘12वीं फेल’ से लोगों का खूब प्यार पाया। फिल्म हिट रही और विक्रांत की एक्टिंग की भी सराहना हुई। इस बीच विक्रांत का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें वे सारा अली खान को लेकर एक बात कहते नजर आए। दरअसल दोनों ने पिछले साल 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘गैसलाइट’ में साथ काम किया था।

इंटरव्यू में विक्रांत ने कहा कि उस दौरान नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की डिबेट बहुत जोरों पर थी। दुर्भाग्य से हम सभी के मन में पूर्व धारणाएं पलती रहती हैं तथा हमने इसके बारे में सुना है, भाई-भतीजावाद एवं प्रीविलेज होने की पूरी समझ है। विशेष रूप से बीते दो या तीन वर्षों से ये चर्चा निरंतर होती आ रही थी। हर बातचीत इसी नेपोटिज्म के बारे में होती थी। और मैं भी उसका शिकार हो गया। मैं स्टार सर्किट से मीलों दूर हूं।

इनकी प्राथमिकताएं शायद हेयर मेकअप होंगी। मैंने सारा को बताया और माफी मांगी। मैं जानता हूं, ये गलत है। मैंने ‘गैसलाइट’ फिल्म की शूटिंग के चलते ये बात पहले सैकंड में समझ ली थी कि सारा कितनी मेहनत करती हैं। एक एक्टर के रूप में वो कितनी प्राथमिकता देती हैं। मैं बहुत इम्प्रेस हुआ। मैंने उनसे माफी मांगी कि मैंने उनके बारे में गलत सोचा।