आउटसाइडर्स को लॉन्च किया लेकिन कभी नहीं मिला क्रेडिट...करण जौहर ने 'करियर बर्बाद करने' के आरोपों पर दी सफाई

बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर ने हाल ही में उस टैग पर प्रतिक्रिया दी है, जो उन्हें कई बार 'करियर बर्बाद करने वाला' कहा गया है। इंडस्ट्री में कई सफल फिल्मों का निर्देशन और निर्माण करने वाले करण जौहर पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने कई स्टार्स का करियर खराब किया है। इसी मुद्दे पर करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी चुप्पी तोड़ी।

'मैंने किसी का करियर बर्बाद नहीं किया' – करण जौहर

राज शमनी के पॉडकास्ट में करण ने कहा, लोग कहते हैं कि मैंने किसी का करियर खत्म कर दिया। मैंने ऐसा कुछ नहीं किया। मैं तो सिर्फ अपना काम कर रहा था। ये सब एक धारणा है। निगेटिविटी जल्दी फैलती है, पॉजिटिविटी नहीं। आजकल किसी की बुराई करना एक फैशन बन गया है। मुझसे प्यार करो या नफरत करो, लेकिन उदासीन मत रहो। अगर तुम मेरे बारे में बात कर रहे हो, तो इसका मतलब है कि मैं मायने रखता हूं।”

‘मुझे आउटसाइडर लॉन्च करने का श्रेय क्यों नहीं मिलता?’

करण ने आगे कहा, “मैंने कई ऐसे एक्टर्स को लॉन्च किया है जो फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे। उन्होंने हमारे बैनर के साथ अपना करियर शुरू किया, और आज वे सफल हैं। फिर भी मुझे इस योगदान के लिए कोई क्रेडिट नहीं मिलता। क्या कोई लक्ष्य लालवानी या राघव जुयाल के बारे में बात कर रहा है? उन्होंने खुद कहा कि 'किल' फिल्म ने उनके करियर को दिशा दी, लेकिन मुझे उसका श्रेय नहीं दिया जाता।”

'नेपो किड्स' को ही क्यों मिलता है फोकस?

करण ने यह भी कहा, “जब मैं किसी आउटसाइडर को लॉन्च करता हूं, तो कोई उसका जिक्र नहीं करता। लेकिन अगर मैं किसी स्टारकिड को लॉन्च करता हूं, तो वही चर्चा में आ जाता है। मैंने अब तक लगभग 25 निर्देशकों और 50 से ज्यादा एक्टर्स को लॉन्च किया है, जिनमें बहुत से बाहरी लोग हैं। फिर भी ध्यान सिर्फ स्टार्स पर ही क्यों जाता है? एक फिल्म की सफलता सिर्फ एक एक्टर की वजह से नहीं होती। अगर मैं ऐसा मानूं, तो मैं उस फिल्म में काम करने वाले बाकी 100 लोगों की मेहनत को नकार रहा हूं।”

करण जौहर की अगली फिल्म

करण जौहर की अगली फिल्म 'होमबाउंड' है, जिसमें ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा अहम किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के 'अन सर्टेन रिगार्ड' कैटेगरी में प्रीमियर के लिए चयनित की गई है।