करण ने शेयर किया ‘कभी अलविदा ना कहना’ का BTS Video, धर्मेंद्र से किसिंग सीन के बारे में ऐसे की थी बात

साल 2006 में आई मल्टीस्टारर फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' की रिलीज को आज रविवार (11 अगस्त) को 18 साल पूरे हो गए हैं। यह बहुत से लोगों की फेवरेट मूवी है। इसकी कहानी से लेकर गाने तक फैंस को सबकुछ पसंद आता है। इसमें शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और अनुपम खेर ने लीड रोल प्ले किया था। फिल्म में शाहरुख और रानी के शादीशुदा किरदारों को अपने-अपने लाइफ पार्टनर को धोखा देते हुए दिखाया गया है।

फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने इसका एक BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी स्टारकास्ट एक-दूसरे के साथ मस्तीभरे पल बिताते नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में करण की झलक दिखती है, इसके बाद वे शाहरुख के साथ मस्ती करते हैं। फिर एक-एक करके फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की झलक है, जिसमें प्रीति, अमिताभ बच्चन, अभिषेक, जया बच्चन और किरण खेर सब हैं। ये सभी स्टार्स मस्ती में डूबे हुए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर जमकर लाइक्स और कमेंट बरसा रहे हैं।

करण ने कैप्शन में लिखा है, “कभी अलविदा ना कहना वह रास्ता था, जिसे मुझे नहीं अपनाना चाहिए था। मगर यह मेरा अब तक का सबसे अच्छा फैसला था। इस फिल्म ने मुझे न केवल मेरे बेहतरीन कलाकारों के साथ सबसे अच्छा समय दिया, बल्कि इसके साथ ही इसने मुझे उन कहानियों को बताने का साहस भी दिया, जिन पर मैंने अपने विश्वास करके उन रिश्तों के बारे में बताया जो काफी उलझे थे, मगर बेहद खूबसूरत थे।”

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में धर्मेंद्र-शबाना का किसिंग सीन रहा था चर्चित

स्टैंड अप कॉमेडियन जाकिर खान अपने टीवी डेब्यू को लेकर खूब चर्चा में हैं। टॉक शो ‘आपका अपना जाकिर’ सोनी टीवी पर शनिवार (10 अगस्त) से शुरू हुआ। शो में पहले गेस्ट बनकर फिल्ममेकर करण जौहर पहुंचे। इस शो में खूब हंसी-मजाक के साथ-साथ कई किस्से भी सामने आए। इस दौरान करण ने पिछले साल रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक सीन को लेकर खुलासा किया।

जाकिर ने करण से पूछा कि उन्होंने RARKPK में शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन के बारे में धर्मेंद्र से क्या कहा था। इस पर करण ने बताया, “मैं थोड़ा शाई हो गया था जब मैं धरमजी के पास गया था और नरेट करने के लिए। क्योंकि सीक्वेंस कुछ ऐसी थी जहां उनको गाना है ‘अभी ना जाओ छोड़ के।’

उसके बाद आप जानते हैं कि सीक्वेंस के अंत में होता क्या है। वो पार्ट जब आया, तो मैं खुद शरमाने लगा। तो उन्होंने पूछा कि क्या हुआ? मैंने कहा कि सीक्वेंस के अंत में ये होता है, उन्होंने कहा, ‘तो? मैं एक्टर हूं और तुम डायरेक्टर हो। जो आप मुझसे कहो, मैं कर दूंगा।” पिछले साल 28 जुलाई को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।