जनाब लोग गुजर जाते हैं...रोज...पर हम कौनसा जिंदा हैं? करण जौहर की इस पोस्ट से मची खलबली!

फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहते हैं। उनका सेंस ऑफ ह्यूमर कमाल का है। वे कई बार ऐसी बात कह देते हैं जो उन्हें सुर्खियां दिलाती हैं। इन दिनों वे बिग बॉस ओटीटी को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि कई दर्शकों ने उन्हें निशाने पर लिया हुआ है। कुछ लोग करण पर पक्षपात होने का आरोप लगा रहे हैं। करण ने अपना नया जूलरी बिजनेस भी लॉन्च किया है। इस बीच करण ने मौत और दूसरों की पीठ पीछे बोलने की आदत को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह पोस्ट साझा की है।


करण जौहर के इन विचारों से लोग हो रहे हैं कन्फ्यूज

करण लिखते हैं कि कोई गुजर गया...फिर आपने अफसोस वाला बटन दबा दिया..वही जिंदगी बहुत छोटी है वाली बात हजारवीं बार दोहराने लगे...गिले शिकवे का जिक्र भी हुआ...फिर अचानक आपने अपने बारे में पीठ पीछे की गई बुराइयां सुनीं और आपने भी वही किया। पीठ पीछे गाली देना, वाह! जनाब लोग गुजर जाते हैं...रोज...पर हम कौनसा जिंदा हैं? इस पोस्ट के बाद करण की बातों का मतलब समझने की कोशिश की जा रही है। लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि ऐसा किस संदर्भ में कहा गया है। आम तौर पर देखने में आता है कि इंडस्ट्री से जुड़े लोग सोशल मीडिया का प्रयोग प्रमोशन के लिए करते हैं। लोग करण की पोस्ट को इस एंगल से भी देख रहे हैं।


सुशांत की मौत के बाद करण पर लगा था यह आरोप

पिछले साल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद करण को नेपोटिज्म को बढ़ावा देने को लेकर सोशल मीडिया पर घेरा गया था। स्टार एक्टर-एक्ट्रेस के ही रिश्तेदारों को मौका देने के लिए करण को खरी-खोटी सुनाई गई थी। केस की जांच के दौरान करण का धर्मा प्रोडक्शंस भी जांच के दायरे में था। कंगना रनौत ने भी करण पर आरोप लगाए थे। महीनों तक शांत रहने के बाद करण सोशल मीडिया पर दोबारा आए हैं। इन दिनों करण के निर्देशन में रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू हो गई है। इसके अलावा करण सूर्यवंशी, ब्रहमास्त्र और लाइगर फिल्म का प्रोडक्शन भी कर रहे हैं।