करण जौहर के कॉफी विद करण शो की वजह से उपजे विवाद के कारण हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को टीम इंडिया से निलंबित होना पड़ा। महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में दोनों खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक किसी भी तरह की क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लगा दी गई है। दोनों खिलाड़ियों को दी जाने वाली सजा को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रशासनिक समिति और बीसीसीआई के बीच खींचतान चल रही है। हर तरफ इस विवाद की चर्चा हो रही थी लेकिन अब पहली बार शो के होस्ट करण जौहर ने खुद इस विवाद पर कोई टिप्पणी की है।
ईटी नाउ के साथ बातचीत में 46 साल के फिल्म निर्माता ने कहा, मैं इस पूरे मामले के लिए खुद को जिम्मेदार मानता हूं। करण ने कहा, 'मुझे कहना है कि इसके लिए मैं खुद को जिम्मेदार मानता हूं। वो मेरा प्लैटफॉर्म था और वे मेरे गेस्ट थे। शो के कारण हुईं सारी मुश्किलों और विवादों के लिए मैं जिम्मेदार हूं। मैं कई रातों तक जागता रहा और सोचता रहा कि इस नुकसान की भरपाई कैसे की जाए। मुझे कौन सुनेगा। यह सब मेरे कंट्रोल से बाहर चला गया है।'
करण ने आगे कहा, यदि मैंने कोई बात कही है तो मैं अपना बचाव नहीं करूंगा। मैंने उन दोनों से जो सवाल पूछे वो वही सवाल हैं जो मैं महिलाओं से भी पूछता हूं। उन्होंने सफाई दी कि पोस्ट प्रॉडक्शन में कंट्रोल रूम में कई महिलाए हैं लेकिन किसी को उन बातों से आपत्ति नहीं हुई। इसलिए उन्होंने भी नहीं सोचा कि यह आपत्तिजनक हो सकता है। जब दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट आईं थी तब भी मैंने उनसे यही सवाल पूछे थे। मेरा उन सवालों के जवाब पर कोई नियंत्रण नहीं है।
हार्दिक और राहुल के खिलाफ बोर्ड ने जो कार्रवाई की उसपर करण ने कहा, उनके साथ जो हुआ मुझे उसपर अफसोस है। लोग ये कह रहे हैं कि मैंने ये सब टीआरपी के लिए किया तो एक बात कह दूं कि मैं टीआरपी की चिंता नहीं करता।