'अभी न जाओ छोड़कर…', धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए करण जौहर, लिखा दिल छू लेने वाला संदेश

बॉलीवुड जगत के महान कलाकार और हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र के निधन ने पूरे फिल्म उद्योग को शोकग्रस्त कर दिया है। सोमवार को उनकी मृत्यु की खबर सामने आने के बाद प्रशंसकों के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इन्हीं में से एक हैं निर्देशक करण जौहर, जिन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा और भावुक नोट साझा करते हुए धर्मेंद्र के प्रति अपना सम्मान और प्रेम प्रकट किया।

करण जौहर बोले— धरम जी जैसे सिर्फ एक ही होते हैं

इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की पुरानी तस्वीर साझा करते हुए करण जौहर ने लिखा, आज सचमुच एक युग का समापन हो गया। वह सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं थे, बल्कि हिंदी सिनेमा में नायकत्व के प्रतीक थे। इतनी मोहक शख्सियत, इतना अद्भुत आकर्षण और स्क्रीन पर ऐसी मौजूदगी कि दर्शक नज़रें हटाना भूल जाएं। भारतीय सिनेमा ने उनके रूप में सच में एक अमर लीजेंड दिया है।

करण ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र सिर्फ एक बड़े कलाकार ही नहीं, बल्कि एक शानदार इंसान भी थे। फिल्म उद्योग के हर व्यक्ति के लिए उनके मन में भरपूर स्नेह था और यही बात उन्हें सबका प्रिय बनाती थी।

“धर्मेंद्र का स्थान कोई नहीं ले सकता” — करण जौहर

अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए करण ने लिखा, धरम जी की मुस्कान, उनका आशीर्वाद, उनका स्नेहिल आलिंगन… यह सब बहुत याद आएगा। आज हमारी इंडस्ट्री एक ऐसे सितारे को खो चुकी है जिसकी जगह कोई और कभी नहीं ले पाएगा। धरम जी सिर्फ एक थे और हमेशा सिर्फ एक ही रहेंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि धर्मेंद्र के साथ काम करना उनके लिए हमेशा गर्व और सौभाग्य की बात रहेगी।

करण जौहर ने गीत की पंक्ति से किया विदा-संदेश

पोस्ट के अंत में करण जौहर ने मशहूर गीत की लाइन लिखकर धरम जी को अंतिम विदाई दी— मेरा दिल सम्मान, प्रेम और कृतज्ञता के साथ कह रहा है… ‘अभी न जाओ छोड़कर, कि दिल अभी भरा नहीं…’ ओम शांति।”

सोशल मीडिया पर करण की यह पोस्ट देखते ही प्रशंसक भी भावुक हो उठे। कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने लिखा कि धर्मेंद्र का जाना ऐसा नुकसान है जिसे बॉलीवुड शायद कभी पूरा नहीं कर पाएगा।

लंबे समय से अस्वस्थ थे धर्मेंद्र

बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से धर्मेंद्र की तबीयत लगातार खराब चल रही थी। कुछ दिनों पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था, हालांकि बाद में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। प्रशंसकों को उम्मीद थी कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे, लेकिन सोमवार को आई खबर ने सबको स्तब्ध कर दिया। भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ा झटका है।