हाल ही में उडी उड़ी खबर आ
रही थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में झगड़ा हो गया था।
कपिल नशे में चूर थे और सुनील को उन्होंने भद्दी भद्दी गलियां भी दी।
कपिल
ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इन सभी खबरों का खण्डन भी किया था और कहा था
की ये सब बकवास है। उनके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था केवल कुछ बहस हुई थी
जिसको बढ़ चढ़ कर बताया जा रहा है लेकिन हाल ही में कपिल और सुनील ने फिर
से ट्वीट किये हैं जिनमे कपिल सुनील से माफ़ी मांग रहें हैं। इसके जवाब में
सुनील ने अपना दुख जाहिर करते हुए काफी कुछ लिख डाला और एक लंबा सा पोस्ट
डाला है।
सुनील ने अपनी पोस्ट में
लिखा है कि कपिल ने उन्हें बहुत आहत किया है। जानवरों से तो प्यार करते
हो लेकिन इंसानो से भी प्यार करना सीखो। ठीक है आपका शो है आप जिसे चाहे
बाहर निकाल सकते हैं लेकिन आप भगवान के तरह व्यवहार मत करो
इसके आलावा भी
बहुत कुछ लिखा है सुनील ने। इन
पोस्ट को पढ़ कर एक बात तो साफ है कि झगड़ा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। हम
आशा करते हैं इनके बीच ये जल्दी ही सुलझ जाये और फैन्स के बीच फिर हंसी
लेकर आये।