Kantara Chapter 1 OTT Release: अब हिंदी दर्शकों के लिए भी उपलब्ध ‘कांतारा चैप्टर 1’, जानें कहां देख सकते हैं

ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने थिएटर्स में रिलीज़ होते ही जोरदार धमाका किया था। कन्नड़ भाषा की इस पीरियड एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में अपनी अलग पहचान बनाई। तमिल, तेलुगु और अन्य कई भाषाओं में फिल्म 31 अक्टूबर को ओटीटी पर पहुंच चुकी थी, लेकिन हिंदी ऑडियंस तब से इसके हिंदी वर्जन की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। आखिरकार यह इंतजार खत्म हो चुका है—अब ‘कांतारा चैप्टर 1’ हिंदी में भी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसे कहां देखा जा सकता है।

ओटीटी पर हिंदी में कहां देखें ‘कांतारा चैप्टर 1’?

काफी दिनों से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए फिल्म ने अब हिंदी भाषा में भी डिजिटल एंट्री कर ली है। यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। 27 नवंबर, बुधवार से फिल्म का हिंदी डब्ड वर्जन भारत के साथ-साथ दुनिया के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में Prime Video पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है।

इसके साथ ही कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा वाले दर्शक भी अपनी सुविधानुसार फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस रिलीज की घोषणा करते हुए लिखा— “कांतारा की दहाड़ अब हिंदी में भी सुनाई देगी—Legend Chapter 1 अब प्राइम पर.”
इस अनाउंसमेंट के बाद हिंदी दर्शकों में एक बार फिर फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की कहानी—किस पर आधारित है फिल्म?

कहानी का आधार कदंब राजवंश का समय है, जहां एक क्रूर राजा और राजकुमारी जंगल के देवताओं—पंजुर्ली और गुलिगा—को अपने नियंत्रण में करना चाहते हैं। कथा दिखाती है कि कैसे बर्मे नाम का एक युवा योद्धा मूर्तियों, जंगल में रहने वाले लोगों और देवत्व की रक्षा के लिए दुष्ट राजपरिवार के खिलाफ खड़ा होता है।

बर्मे न सिर्फ गांव वालों के हितों की रक्षा करता है, बल्कि मसालों और वन-उत्पादों के व्यापार को भी आगे बढ़ाता है। इसी दौरान उसका रिश्ता कदंब वंश की राजकुमारी से भी गहरा होता है। लेकिन जब उसे इस राजवंश की असलियत का पता चलता है, तब उसके सामने एक बड़ा संघर्ष खड़ा हो जाता है।

‘कांतारा चैप्टर 1’ की स्टार कास्ट

इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है ऋषभ शेट्टी ने, जो फिल्म में मुख्य किरदार बर्मे की भूमिका भी निभाते हैं।
उनके साथ स्क्रीन पर शामिल हैं—

रुक्मिणी वसंथ

गुलशन देवैया

जयराम

होम्बले फिल्म्स द्वारा बनाई गई यह मूवी कांतारा फ्रेंचाइज़ी की विशाल और सफल विरासत को आगे ले जाती है, और पहले भाग की तरह यह अध्याय भी दर्शकों को रहस्य, मिथक और एक्शन का संपूर्ण अनुभव प्रदान करता है।