कन्नड़ सिनेमा की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के एक हफ्ते पूरे होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और उनके स्टारर इस ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ने दर्शकों के बीच जबरदस्त दीवानगी पैदा की है और रिकॉर्ड कमाई कर साबित किया कि यह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं, बल्कि व्यवसाय में भी हिट साबित हुई है। आइए जानते हैं कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने अपने रिलीज के 7वें दिन यानी बुधवार को कितनी कमाई की।
‘कांतारा चैप्टर 1’ का सातवें दिन का कलेक्शनफिल्म के रिलीज से पहले ही इसके प्रति दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। दशहरा सीजन के मौके पर 2 अक्टूबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म को वरुण धवन स्टारर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ जैसी फिल्मों से क्लैश का सामना करना पड़ा। लेकिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह दबदबा बना दिया।
पहले दिन 61.85 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की। इसके बाद दूसरे दिन 45.4 करोड़, तीसरे दिन 55 करोड़, चौथे दिन 63 करोड़, पांचवें दिन 31.5 करोड़ और छठे दिन 34.25 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की गई।
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, सातवें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 7 दिनों में कुल 316 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाईकांतारा चैप्टर 1 ने रिलीज़ के महज सात दिनों में भारत में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया रिकॉर्ड बनाया। इस फिल्म ने साल 2022 में आई कांतारा की लाइफटाइम नेट कमाई 309.64 करोड़ को पीछे छोड़ दिया। इस प्रकार यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार प्रदर्शन कर रही है बल्कि दर्शकों और समीक्षकों दोनों से तारीफ भी बटोर रही है।
फिल्म की कहानी और कलाकार
‘कांतारा चैप्टर 1’ के राइटिंग और निर्देशन का श्रेय ऋषभ शेट्टी को जाता है। फिल्म में वे मुख्य पात्र बर्मे, एक आदिवासी, की भूमिका भी निभा रहे हैं। फिल्म का निर्माण विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा ने हॉम्बले फिल्म्स के तहत किया है।
फिल्म में जयराम, रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे अभिनेता भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी, दमदार एक्शन सीक्वेंस और अद्भुत सिनेमैटोग्राफी ने दर्शकों को पूरी तरह प्रभावित किया है और इसे साल की सबसे बड़ी हिट कन्नड़ फिल्मों में शामिल कर दिया है।