कांतारा 2 के लिए ऋषभ शेट्टी ने वसूले 100 करोड़ रुपये, पहले पार्ट के लिए मिली थी सिर्फ इतनी फीस!

कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के दूसरे पार्ट की मेकर्स ने जानकारी दी है लोगों के बीच में फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा हैं। होमेबल फिल्म्स के बैनर तले निर्देशक ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म सीक्वल नहीं बल्की प्रीक्वल होगी। यानि, फिल्म में दिखाई गई कहानी के पहले की कहानी दूसरे भाग में दिखाई जाने वाली है। आपको बता दे, महज 20 करोड़ रुपये की लागत में बनी कांतारा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। ये फिल्म बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। अब इसके दूसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कांतारा 2 के लिए ऋषभ शेट्टी ने मोटी फीस की डिमांड की है।

सामने आईं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ शेट्टी ने इस फिल्म के दूसरे भाग के लिए मेकर्स से पूरे 100 करोड़ रुपये मांगे हैं। ये जानकर आपको हैरानी होगी कि ऋषभ शेट्टी को पहले पार्ट के लिए सिर्फ 5 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली थी। ऋषभ शेट्टी ने कांतारा की राइटिंग, डायरेक्शन और एक्टिंग खुद की थी। अब सुनने में आया है कि कांतारा 2 को मेकर्स बड़े स्तर पर बनाने की तैयारी में हैं। इसे पैन इंडिया स्तर पर एक साथ ही रिलीज किया जाएगा। इसे पहले से भी ज्यादा विशाल बनाने की तैयारी है। जिसके लिए एक्टर-डायरेक्टर और राइटर ऋषभ शेट्टी को पूरे 100 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई है।

फिल्म के पहले पार्ट को महज कन्नड़ सिनेमाई दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया था। जिसके लिए बजट भी काफी सीमित रखा गया था। बावजूद इसके कांतारा की दिलचस्प कहानी ने देशभर के सभी दर्शकों का ध्यान खींचा था। जिसकी वजह से फिल्म को बाद में दूसरी भाषाओं में डब कर रिलीज किया गया। इसके बाद ये फिल्म सभी राज्यों में ब्लॉकबस्टर रही।