2 News : यह मशहूर एक्टर हुआ कैंसर मुक्त, शेयर किया वीडियो, BB 18 में इन पर बरसीं विवियन की पत्नी

कुछ दिनों पहले साउथ के मशहूर एक्टर शिवा राजकुमार (62) को लेकर एक ऐसी खबर आई थी, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था। तब पता चला था कि शिवा कैंसर की चपेट में हैं। शिवा को चाहने वाले उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए दिन-रात प्रार्थना कर रहे थे। लगता है उन लोगों की दुआ कुबूल हो गई। शिवा और उनकी पत्नी गीता ने नए साल के मौके पर एक गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने बताया कि अब वे कैंसर मुक्त हो गए हैं। शिवा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर यह जानकारी दी।

अमेरिका के मियामी कैंसर इंस्टीट्यूट (MCI) में 24 दिसंबर को शिवा की गॉल ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई और ये सफल रही। जैसे ही शिवा ने हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर की, फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। पोस्ट में गीता ने कहा, “सभी को नया साल मुबारक हो। आपकी दुआओं के कारण डॉ. शिवा राजकुमार की सभी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हैं। यहां तक कि पैथोलॉजी रिपोर्ट भी नकारात्मक आई है और वे अब आधिकारिक तौर पर कैंसर-मुक्त हैं। हम प्रशंसकों की प्रार्थनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हैं।”

शिवा ने कहा, “मैं पहले कैंसर को लेकर काफी डरा हुआ था, लेकिन अपने फैंस, रिश्तेदारों, को-एक्टर्स और डॉक्टरों ने मुझे मजबूत बनाया, जिससे मेरा इलाज सफलतापूर्वक हो सका। मुझे कीमोथेरिपी को लेकर काफी डर लग रहा था और मुझे खुद इस बात का अंदाजा नहीं है कि मैं इसे कैसे मैनेज कर सका। मेरे दोस्त, परिवार और प्रियजन इस मुश्किल वक्त में हमेशा मेरे साथ खड़े रहे।”

‘बिग बॉस 18’ के प्रोमो में बेटे के साथ घर के अंदर दिखीं विवियन की पत्नी

‘बिग बॉस 18’ धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। इसके फैमिली वीक में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। कंटेस्टेंट एक्टर विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली अब घर में एंट्री करने जा रही हैं। इस खास एपिसोड में वह विवियन से भावुक होकर मिलती हुई दिखेंगी। नए प्रोमो में नूरन कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा से विवाद करते हुए नजर आ रही हैं, जब उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया था।

नूरन, अविनाश से सीधा सवाल करती हैं कि उन्होंने विवियन को नॉमिनेट क्यों किया। नॉमिनेशन का मतलब सीधे तौर पर बेदखली होता है और नूरन इसे एक तरह से विश्वासघात मानती हैं। वह कहती हैं कि अविनाश को विवियन को नॉमिनेट करने का कोई हक नहीं था, खासकर जब वह उन्हें ‘भैया’ कहते हैं।

नूरन का आरोप है कि अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करके उनकी दोस्ती और विश्वास को तोड़ा, ताकि वह करणवीर मेहरा से मिलकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकें। बता दें नूरन पहले भी अविनाश के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। इससे पहले एक वीडियो चैट के दौरान भी नूरन ने विवियन को चेतावनी दी थी कि अविनाश के साथ खेलते वक्त उन्हें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।