कंगना रनौत ने इस कारण निकाली इंस्टाग्राम पर भड़ास, ‘थलाइवी’ फिल्म के दूसरे गाने का Teaser रिलीज

एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चाओं में रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के साथ उनका बेबाक अंदाज उन्हें फैंस का फेवरेट बनाता है। फिलहाल वे अपनी आगामी फिल्म थलाइवी के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की बायोपिक है।

इसमें कंगना ने जयललिता के किरदार निभाया है। कंगना फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। वे इसके लिए ट्रेलर को अपनी बायो में अटैच करना चाह रही थीं मगर ऐसा हो नहीं पाया। इस पर कंगना ने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर भड़ास निकाली है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर इतना तक कह दिया कि कंपनी को अपना ईस्ट इंडिया कंपनी वाला एटिट्यूड बदलने की जरूरत है।


कंगना ने इंस्टाग्राम से कहा, ईस्ट इंडिया कंपनी वाला एटिट्यूड बदलें

कंगना ने लिखा-डियर इंस्टाग्राम मुझे अपनी प्रोफाइल में अपनी फिल्म के ट्रेलर का लिंक एड करना था। मैंने आपको बताया कि मेरा अकाउंट वैरिफाइड है। मैंने कई सालों तक मेहनत करके नाम और प्रोफाइल बनाया है लेकिन मुझे इसमें कुछ भी एड करने के लिए इंस्टा की परमिशन लेनी पड़ेगी। आपकी इंडिया की टीम ने कहा है कि उन्हें अपने इंटरनेशनल बॉसेस से परमिशन लेनी पड़ेगी। एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है।

अपना ईस्ट इंडिया कंपनी वाला एटिट्यूड बदलिए। मैंने कब से अपने नाम में थलाइवी एड करने के लिए अप्लाई किया हुआ है ताकि मैं फिल्म प्रमोट कर सकूं। मेरे अकाउंट का एडिट सेक्शन लॉक है और इंस्टाग्राम के अप्रूवल का इंतजार कर रही हूं। अब मैं वेबसाइट सेक्शन में ट्रेलर का लिंक भी एड नहीं कर सकती हूं। इंस्टाग्राम की तरफ से अनप्रोफेशनल व्यवहार। कंगना ने पूर्व में भी इंस्टाग्राम को निशाना बनाया है।

गाने में कंगना ने किया भरतनाट्यम, देखें…

'तेरी आंखों में' को जोरदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद थलाइवी के निर्माता दूसरे गाने ‘नैन बंधे नैनो से’ के साथ जयललिता के सिनेमाई करियर के एक और पहलू को उजागर करने के लिए तैयार हैं। आज इसका टीजर जारी कर दिया गया। कंगना ने महज एक महीने में भरतनाट्यम सीख अपने शास्त्रीय नृत्य का कौशल पहली बार बड़े पर्दे पर दर्शाया है। तमिल सिनेमा की सुपरस्टार जयललिता कर्नाटक संगीत, पश्चिमी शास्त्रीय पियानो और भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, कथक सहित शास्त्रीय नृत्य के विभिन्न रूपों में प्रशिक्षित थीं।

कंगना ने बताया कि थलाइवी पर हर दिन काम करना मेरे लिए एक सीखने का अनुभव रहा है। इस गीत ने मुझे भरतनाट्यम जैसी खुबसूरत नृत्यकला को सीखने का मौका दिया। जया मां एक अविश्वसनीय प्रतिभा शक्ति स्तंभ थीं। असंख्य घंटों की रिहर्सल, अभ्यास और अंत में शूटिंग के साथ हमने 'नैन बंधे नैनो से' के लिए खून पसीना बहाया है। आपको बता दें कि इसे चार दिन में शूट किया गया है। थलाइवी 10 सितंबर जी स्टूडियो द्वारा दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी।