सद्गुरु की ब्रेन सर्जरी से चिंतित हुईं कंगना रनौत, लंबा-चौड़ा नोट शेयर कर दिखाईं भावनाएं, लिखा-तो सूरज नहीं उगेगा...

आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव पिछले चार हफ्तों से गंभीर सिरदर्द से पीड़ित थे। इसके बाद 17 मार्च को देश की राजधानी स्थित इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल में उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है। इसके बाद उन्हें राहत मिली है। सद्गुरु का एक वीडियो मैसेज सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वे फिलहाल ठीक हैं। हालांकि एक्ट्रेस कंगना रनौत उनकी इस हालत को देख चिंतित हो गईं।

कंगना ने उनके प्रति अपनी भावनाएं दिखाते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “आज जब मैंने सद्गुरु जी को ICU बैड पर लेटे हुए देखा तो मुझे अचानक उनके अस्तित्व की नश्वरता का एहसास हुआ। इससे पहले मुझे कभी यह ख्याल नहीं आया था कि वे हमारे जैसे ही हड्डियों, खून, मांस से बने हैं। मुझे लगा कि भगवान चले गए हैं, पृथ्वी हिल गई है, आकाश ने साथ छोड़ दिया है। मुझे लगता है कि मेरा सिर घूम रहा है। मैं इस वास्तविकता को समझ नहीं पा रही हूं और इस पर यकीन नहीं करना चाहती हूं।

मैं इससे टूट चुकी हूं। मैं सद्गुरु के लाखों भक्तों के साथ अपना दर्द साझा करना चाहती हूं। मैं खुद को संभाल नहीं पा रही हूं। बेहतर होगा कि वे ठीक हो जाए अन्यथा सूरज नहीं उगेगा, दुनिया नहीं चलेगी... बता दें कि कंगना, सद्गुरु की परम भक्त हैं। वह उनसे कई दफा मिल चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि सद्गुरु के सिर में गंभीर रूप से खून बहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सद्गुरु से बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भाजपा के टिकट पर मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं कंगना रनौत

इस बीच कंगना रनौत से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि कंगना राजनीति में एंट्री कर सकती हैं। अब कहा जा रहा है कि कंगना अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर किस्मत आजमाएंगी। हालांकि इन खबरों की अभी पुष्टि नहीं हुई है। चर्चा हो रही है कि कंगना को हिमाचल की मंडी सीट से मैदान में उतारा जा सकता है। इससे पहले कंगना भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी हैं।

ऐसे में कंगना को मंडी से टिकट का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। भाजपा उम्मीदवारी के लिए कईं नामों पर विचार कर रही है जिनमें कंगना का नाम भी शामिल हैं। कंगना ने हाल ही में एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान चुनाव लड़ने को लेकर कहा था कि मैं बीजेपी की स्पोकपर्सन नहीं हूं। यह ऐलान करने के लिए यह सही जगह और समय नहीं है...और अगर ऐसा कुछ होता है तो इसका ऐलान पार्टी अपने हिसाब से और सही समय, सही जगह पर करेगी।