2 News : कंगना ने शेयर की भाई की शादी की तस्वीरें, अनंत-राधिका की शादी पर कमेंट कर फंसे अभिषेक

एक्ट्रेस कंगना रनौत अब राजनीति में भी कदम रख चुकी हैं। उन्होंने भाजपा के टिकट पर हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीतने में सफल रहीं। अब वह सांसद भी हैं। फिलहाल कंगना अपने कजिन ब्रदर वरुण रनौत की शादी का जश्न मना रही हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें हिमाचली रीति-रिवाजों की झलक दिख रही है।

कंगना अपने भाइयों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं और सबके साथ अपने गाने 'लंदन ठुमकदा' पर डांस कर रही हैं। एक क्लिप में कंगना को शादी के मंडप में घूमते हुए देखा गया। शानदार गहनों और मेकअप से सजे मल्टीकलर लहंगे में कंगना बेहद सुंदर लग रही हैं। कंगना के साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल भी हैं। शादी से पहले की अन्य रस्मों में भी कंगना मौजूद रहीं। कंगना ने तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “शादियां पूरे परिवार के लिए बहुत प्यारा समय होता है...डियर सीमा, रनौत परिवार में आपका स्वागत है।

हम बहुत लकी हैं कि आप हमारे परिवार का हिस्सा बनने जा रही हैं, वरुण और सीमा को बधाई।” बता दें कि कंगना ने हाल ही में वरुण को चंडीगढ़ में एक नया घर देकर सरप्राइज दिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तोहफे की तस्वीरें शेयर की थीं। जवाब में वरुण ने उनके लिए एक थैंक्यू नोट भी लिखा। कंगना ने घर में आयोजित गृह प्रवेश सेरेमनी की कई तस्वीरें भी रीपोस्ट कीं।

अभिषेक मल्हान ने सोशल मीडिया पर की अनंत-राधिका की शादी को लेकर टिप्पणी

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज शुक्रवार (12 जुलाई) को विवाह बंधन में बंधने वाले हैं। अंबानी फैमिली ने देश और विदेश के कई दिग्गाज हस्तियों को न्यौता दिया है। इस बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कंटेस्टेंट रहे अभिषेक मल्हान (27) ने शादी को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया, जिससे वे लोगों के निशाने पर आ गए।

‘फुकरा इंसान’ के नाम से मशहूर अभिषेक ने X (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “अंबानी ने शादी में 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। कल्पना कीजिए कि इतने सारे पैसों को अगर गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के इलाज और उनकी जान बचाने पर खर्च किया जाता तो।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अभिषेक को ट्रॉल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “आपने जब 24 करोड़ रुपए का घर लिया था तब आपके मन में ये ख्याल नहीं आया था?” दूसरे यूजर ने लिखा, “उनके पैसे हैं भाई। उन्हें जहां खर्च करना है करने दो।” तीसरे ने लिखा, “आपको नहीं बुलाया इसलिए आपको इतना बुरा लग रहा है न?” चौथे ने लिखा, “ये काम सरकार का है, बिजनेसमैन का नहीं।” पांचवें ने लिखा, “आप अपने यूट्यूब से आया कितना पैसा वितरित कर रहे हैं।”