मानहानि केस में कंगना ने दी निचली अदालत के फैसले को चुनौती, अनुपम को ऑटो ड्राईवर ने दिया गीता का ज्ञान

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने मानहानि मामले में बोरिवली सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कंगना ने शुक्रवार को निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी, जिसमें उनकी केस को ट्रांसफर करने वाली याचिका को खारिज कर दिया गया था। गीतकार जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ केस दर्ज करवाया हुआ है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट (सीएमएम) ने अक्टूबर में अंधेरी मजिस्ट्रेट की अदालत से मामले को ट्रांसफर करने की कंगना की याचिका को खारिज कर दिया था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वकील रिजवान सिद्दीकी के जरिए बोरीवली सेशन कोर्ट में दायर किए गए कंगना के समीक्षा आवेदन में कहा गया है कि सीएमएम यह समझने में विफल रहे हैं कि मजिस्ट्रेट ने आवेदक (उसके मामले) को जानबूझकर क्षति पहुंचाने के लिए अपनी पावर का गलत इस्तेमाल किया है। इससे पहले कंगना ने सीएमएम के सामने ट्रांसफर याचिका में कहा था कि उनका अंधेरी अदालत में विश्वास खो गया, क्योंकि उन्हें अप्रत्यक्ष रूप से वारंट जारी करने की धमकी दी गई कि अगर वह उनके सामने पेश होने में विफल रहीं तो वारंट जारी कर दिया जाएगा।

अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर कई सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। उन्होंने फिल्मों में कई यादगार किरदार अदा किए हैं। अनुपम सोशल मीडिया पर फैंस के लिए कई दफा दिलचस्प पोस्ट डालते हैं। अनुपम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे ऑटो ड्राईवर भूपति देवदास से बातचीत करते नजर आते हैं। अपने सफर में अनुपम कई विषयों पर बातें करते हैं। इस दौरान ऑटो वाले ने उन्हें भगवत गीता का पाठ सिखाया, इतना ही नहीं अंत में उन्होंने अनुपम को चंडी पाठ भी सुनाया। इसे सुनकर अनुपम उनकी बातों में खो जाते हैं और जाते-जाते उनसे कहते हैं कि अहो भाग्य मेरे जो मिलना हुआ।

अनुपम ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा- 'मेरी योग क्लास के रास्ते में ऑटो ड्राईवर #BhupatiDevDas से मुलाकात हुई। उनकी बातचीत सीखने का एक बेहतरीन अनुभव साबित हुआ। भूपति दास ऑटो रिक्शा भी चलाते है और भगवद्गीता का ज्ञान भी बांटते हैं। इस कृष्ण भक्त की बातें आपके दिल की गहराई तक पहुंचेगी। उनकी बात सुनें और हमारी संस्कृति की समृद्धि को समझें और उसकी सराहना करें, जय श्री कृष्ण।'