2 News : कंगना ने खुद की तुलना लता दीदी से कर सेलेब्स पर साधा निशाना, रानी ने इन हिट फिल्मों के लिए कहा...

गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 1 से 3 मार्च तक आयोजित किया गया। इसमें तमाम बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। हालांकि इसमें एक्ट्रेस कंगना रनौत नजर नहीं आईं। अब कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर इस इवेंट में शामिल न होने का कारण बताया है। कंगना ने इस पोस्ट में खुद की तुलना महान दिवंगत गायिका लता मंगेशकर से की है और सेलेब्स पर निशाना साधा है।

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “मैंने बहुत मुश्किल वित्तीय कठिनाइयों का सामने किया है, लेकिन लताजी और मैंने कभी शादियों में परफॉर्म नहीं किया। लताजी और मेरे पास बड़े-बड़े हिट सॉन्ग्स (जैसे-फैशन का जलवा, घनी बावरी हो गई, लंदन ठुमकदा, साडी गली, विजय भावा) रहे हैं, लेकिन हमें कितना भी लालच मिले, हमने कभी शादियों में डांस नहीं किया। मुझे कई सुपरहिट आइटम सॉन्ग भी ऑफर किए गए, लेकिन मैंने मना कर दिया।

अवार्ड शोज से भी दूरी बना ली। शौहरत और पैसे को ना कहने के लिए मजबूत चरित्र और गरिमा की जरूरत होती है। इस शॉर्टकट की दुनिया में युवा पीढ़ी को यह समझने की जरूरत है कि सबसे बड़ा धन ईमानदारी का धन होता है।” कंगना ने जो आर्टिकल शेयर किया गया है उसमें एक और महान गायिका आशा भोसले के उस किस्से का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने 'डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 5' में लता दीदी के उसूलों के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्हें एक शादी में गाना गाने के लिए एक मिलियन डॉलर ऑफर किए गए थे। उनका कहना था कि आप सिर्फ दो घंटे के लिए दर्शन दे दीजिए। इस पर दीदी ने कहा, “आप मुझे पांच मिलियन डॉलर भी देंगे तो भी मैं नहीं आऊंगी क्योंकि हम शादियों में नहीं गाते हैं।”

रानी मुखर्जी ने मुंबई में FICCI फ्रेम्स 2024 कार्यक्रम में लिया था हिस्सा

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने लंबे समय तक बॉलीवुड में खूबसूरती और अभिनय का जादू चलाया। मशहूर फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बाद से वह कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। हालांकि रानी कई फंक्शन अटैंड करती हैं और तब उनके फोटो और वीडियो खूब वायरल होते हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आज भी बेताब रहते हैं। अब रानी ने हाल ही में एक इवेंट में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खूब तारीफ की और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बात की। रानी ने मुंबई में FICCI फ्रेम्स 2024 कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

रानी ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई 'पठान', 'जवान','गदर','एनिमल', 'सालार', 'टाइगर 3' जैसी सभी फिल्मों की प्रशंसा की। रानी ने फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि मैं वाकई बहुत खुश हूं कि थिएटर में दर्शक एक बार फिर लौट आए हैं। इन सभी फिल्मों ने एक ही वर्ष में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा है और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है। 'पठान' उस समय रिलीज हुई थी जब सिंगल स्क्रीन थिएटर बिजनेस बंद हो रहा था।

यह वह वर्ष था जब छोटी फिल्मों की भी जीत हुई। इन फिल्मों ने सभी को चुनौती दी और जीत भी हासिल की। सभी को लगता है कि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं। ऐसे में इन्हें OTT तक सीमित रखा जाता है, लेकिन 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे', '12वीं फेल', 'OMG 2' जैसी फिल्मों ने इसे झुठला दिया।