शादी के 21 साल बाद पत्नी से अलग हुए कमल सदाना, ‘बेखुदी’ में काजोल के साथ शुरू किया था करियर

पिछले दिनों अभिनेता आमिर खान और किरण राव ने शादी के 15 साल बाद तलाक ले लिया था। अब एक और अभिनेता ने तलाक की घोषणा कर दी है। वर्ष 1992 में काजोल की पहली फिल्म 'बेखुदी' के साथ ही बॉलीवुड में करियर शुरू करने वाले अभिनेता कमल सदाना ने पत्नी लीजा जॉन से अलग होने का फैसला कर लिया है। कमल और लीजा 1 जनवरी 2000 को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। 50 वर्षीय कमल ने वर्ष 2005 में बॉलीवुड छोड़ दिया, वहीं लीजा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं, जो अब गोवा में रहती हैं। उनके दो बच्चे अंगथ और लीया हैं। कमल ने ईटाइम्स वेबसाइट से अलग होने की खबर की पुष्टि की।


कानूनी प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही अलग रहना शुरू!

कमल ने कहा कि दो लोग बड़े होने के बाद अलग हो जाते हैं और अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं। ऐसी चीजें हर जगह हो रही हैं और हमारा मामला भी उन्हीं में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक की कानूनी प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही कपल ने अलग रहना शुरू कर दिया है। कमल जहां मुंबई में रहते हैं, तो वहीं लीजा माता-पिता के साथ गोवा में शिफ्ट हो गई हैं। कमल को आखिरी बार ऑनस्क्रीन पर सुचित्रा पिल्लई के साथ फिल्म कर्कश (2005) में देखा गया था। वर्ष 2007 में कमल फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 : डायमंड्स आर फॉरएवर के निर्माता बने। यह फिल्म उनके पिता की फिल्म 'विक्टोरिया नंबर 203' की रीमेक थी, जो वर्ष 1972 में सुपरहिट रही थी।


कमल के 20वें जन्मदिन पर हुई थी कुछ ऐसी अनहोनी!

21 अक्टूबर 1990 को कमल के 20वें बर्थडे पर उनके पिता बृज सदाना ने उनकी मां सईदा खान और बहन नम्रता की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी। सईदा और बृज के बीच अक्सर झगड़े होते थे। कमल आज भी उस हादसे को याद करते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि आखिर डैड ने ऐसा क्यों किया। काजोल के पहले हीरो रहे कमल ने रंग (1993), बाली उमर को सलाम (1994), रॉक डांसर (1995), हम सब चोर हैं (1995), हम हैं प्रेमी (1996), अंगारा (1996), निर्णायक (1997), मोहब्बत और जंग (1998), कर्कश (2005) जैसी फिल्मों में काम किया है। 'रंग' को छोड़ दें तो उनकी कोई भी फिल्म सफल नहीं रही। वे 2006 में टीवी सीरियल 'कसम से' में काम कर चुके हैं।