मॉडल व एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (40) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कल्कि ने खुलासा किया कि वे एक वक्त पर ओपन रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, जो उनकी जिंदगी का कभी हिस्सा हुआ करता था। कल्कि ने हॉटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में माना कि वह एक समय पर काफी लड़कों को डेट कर रही थीं, क्योंकि उस वक्त लॉन्ग टर्म कमिटमेंट्स पर विश्वास नहीं रखती थीं। उस वक्त वो ओपन रिलेशनशिप में रहना पसंद करती थीं।
कल्कि की पहली शादी फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप से हुई थी। रिश्ता ज्यादा नहीं चला और उनका तलाक हो गया। कल्कि ने कहा अगर कोई ‘ओपन रिलेशनशिप’ में है, तो पार्टनर के बीच कोई दुराव-छिपाव नहीं होना चाहिए। उनके बीच आपसी समझ बेहतर होनी चाहिए। मोनोगैमी, पॉलीगैमी की तरह एक विकल्प है। पॉलीगैमी एक विकल्प है, जिसमें कुछ सख्त नियम-कायदे होते हैं, उसी तरह मोनोगैमी भी विकल्प है।
जरूरी है कि पार्टनर किसी रिश्ते में बंधने से पहले नियमों पर सहमत हों। उल्लेखनीय है कि पॉलीगैमी में व्यक्ति आपसी सहमति से एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में होता है। कल्कि से जब पूछा गया कि क्या वह अब मल्टीपल रिलेशनशिप में रह सकती हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं अब शादीशुदा हूं और मेरा एक बच्चा भी है, तो मुझे नहीं लगता कि मुझे इसके लिए समय मिलेगा, क्योंकि आपके पास अपने पार्टनर को देखने का भी समय नहीं है। यह सब पहले रहा है और फिर मुझे लगता है कि आपको अपने नियम-कायदों को लेकर बहुत क्लियर रहना होगा।
मुझे नहीं लगता कि आप ओपन रिलेशनशिप में इतनी गहराई तक जा सकते हैं। हालांकि मैं ऐसे लोगों को जानती हूं जो जीवनभर ऐसे जीने में सफल रहे हैं. मेरे लिए ऐसी जिंदगी एक अलग ही दौर था। मैं बहुत छोटी थी, घर बसाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, इसलिए यह सब तब ठीक था। बता दें कि कल्कि के दूसरे पति का नाम गाय हर्सबर्ग है। उनके एक बेटी है, जो 4 साल की हो चुकी है।
मैंने कैरेक्टर के बारे में बात की थी, व्यक्ति के बारे में नहीं : अरशद वारसीएक्टर अरशद वारसी (56) ने ‘बाहुबली’ फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास पर अपनी विवादित ‘जोकर’ वाली टिप्पणी पर चुप्पी तोड़ दी है। अरशद के बयान को लेकर साउथ इंडस्ट्री में काफी बवाल मच गया था। कुछ वक्त पहले अरशद ने प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ पर कमेंट किया था। उनका कहना था कि फिल्म में प्रभास एक जोकर की तरह नजर आ रहे हैं। अब अरशद ने इस पर सफाई पेश की है। अरशद ने कहा कि प्रभास एक शानदार एक्टर हैं।
हर किसी का अपना नजरिया होता है और लोग शोर को बढ़ावा देना पसंद करते हैं। मैंने कैरेक्टर के बारे में बात की थी, व्यक्ति के बारे में नहीं। वह एक शानदार एक्टर हैं और उन्होंने खुद को बार-बार साबित किया है और हम इसके बारे में जानते हैं। जब हम एक अच्छे एक्टर को एक बुरा किरदार देते हैं, तो यह दर्शकों के लिए दिल तोड़ने वाला होता है।
पूर्व में समदीश भाटिया को दिए एक इंटरव्यू में अरशद ने कहा था कि मुझे ‘कल्कि 2898 AD’ पसंद नहीं है। प्रभास, मैं वास्तव में दुखी हूं, वो क्यों था…वो एक जोकर की तरह था। क्यों? मैं एक मैड मैक्स देखना चाहता हूं। मैं वहां मेल गिब्सन को देखना चाहता हूं। तुमने उसको क्या बना दिया यार। क्यों करते हो ऐसा मुझे नहीं समझ में आता।