Box Office को ध्वस्त करने की तैयारी में Kalki 2898AD, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन 130 करोड़

सालार के बाद प्रभास की कल्कि 2898 एडी वर्ष 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह हिन्दू पौराणिक कथानक और साइंस फिक्शन का यूनिक प्रयोग हैं। फिल्म से किरदारों की जब से पहली झलक सामने आने लगी थी तभी से दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह नजर आने लगा था। फिर वो चाहे प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन हो। हर किसी को प्रशंसकों से ढेर सारा प्यार मिला है।
अब यह फिल्म गुरुवार 27 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है।भारत ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को लेकर क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है। तीन दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने जो गति दिखाई है वह इसकी सफलता का संकेत देता है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि ओपनिंग डे पर प्रभास अपनी ही फिल्म सालार का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

कल्कि 2898 एडी को रिलीज होने में एक दिन ही बचा है और ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म का जबरदस्त बज है। फिल्म पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार सारी भाषाओं में कर सकती है।

जिस पैमाने और आकार पर इसे बनाया गया है, वह इसे फिल्म फर्टिनिटी के लिए अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाता है। दक्षिण भारत में जिस तरह की एडवांस बुकिंग देखने को मिली है उसे देखकर लगता है पहले दिन यहाँ पर शानदार कारोबार होने वाला है। प्रभास की ओवरसीज भी बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है। वहां भी उनकी फिल्में अच्छी चलती हैं. हिंदी बेल्ट में पहले ट्रेलर ने इतना प्रभावित नहीं किया था लेकिन हाल ही में प्रदर्शित हुए दूसरे ट्रेलर ने दर्शकों को इस फिल्म के प्रति उन्मादी बनाने का काम किया है। इसे देखते हुए यह तय माना जा सकता है कि कल्कि पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

प्रभास की कल्कि 2898 एडी उनकी ही बीते साल रिलीज हुई सालार का रिकॉर्ड तोड़ देगी। प्रभास की सालार ने पहले दिन सिर्फ भारत में ही 95 करोड़ का कारोबार किया था। वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 178.7 करोड़ ग्रॉस कमाई की थी। कल्कि को लेकर जो दर्शकों का उत्साह नजर आ रहा है उससे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह भारत में सालार का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो जाएगी।

फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। कल्कि 2898एडी की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु बेल्ट से आएगी। इसके बाद यह हिन्दी वर्जन में पहले दिन 20 करोड़ से ऊपर की कमाई करने में सफल होगी।