‘बाहुबली’ फेम साउथ इंडियन स्टार प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ लंबे समय से लाइमलाइट में है। हर किसी को इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। आज बुधवार (5 जून) को फिल्म के मेकर्स ने ऐलान कर दिया है कि ट्रेलर 10 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेकर्स ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की है।
मेकर्स ने ट्वीट में प्रभास का नया पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “एक नई दुनिया 10 जून को ‘कल्कि 2898 एडी’ ट्रेलर का इंतजार कर रही है।” पोस्टर में देखा जा सकता है कि फिल्म में ‘भैरव’ का किरदार निभाने जा रहे प्रभास एक पहाड़ की चोटी पर खड़े हुए दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “सब कुछ बदलने वाला है।” इस साइंस-फिक्शन फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
फिल्म में एक और साउथ इंडियन सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस दिशा पटानी के भी अहम किरदार हैं। यह अब तक की बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है। फिल्म पर लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस फिल्म का निर्माण वैजयंती मूवीज के बैनर तले सी अश्विनी दत्त ने किया है। म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ नहीं कर पाई थी बढ़िया कलेक्शनअजय देवगन की फिल्म 'मैदान' ईद के खास मौके पर 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसे क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले और अजय के फैंस को यह मूवी पसंद आई। हालांकि यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसने मात्र 51.39 करोड़ रुपए का कारोबार किया। चूंकी यह फिल्म सिनेमाघरों से उतर चुकी है और अब जो कोई यह फिल्म देखना चाहता है उसके लिए अच्छी खबर है।
दरअसल आज से आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ‘मैदान’ का मजा ले सकते हैं। फिल्म की कहानी फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है, जिनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने साल 1951 और साल 1962 के एशियाई खेलों में जीत हासिल की थी।
फिल्म में अजय के साथ प्रियामणि, गजराज राव, बोमन ईरानी और रुद्रनील घोष जैसे कलाकार भी हैं। डायरेक्टर अमित शर्मा और प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं। अजय अब जल्द ही ‘औरों में कहां दम था’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आएंगे। इसके अलावा ‘सिंघम अगेन’ भी इसी साल रिलीज होगी।