एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी आज रविवार (3 मार्च) को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उनके परिजन, फैंस और मनोरंजन जगत से जुड़े लोग उन्हें जमकर जन्मदिन की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऐसे में उनसे बहुत मजबूत बोंडिंग रखने वालीं बड़ी बहन काजोल भला कैसे पीछे रह सकती थीं। काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तनीषा के साथ एक खास फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।
काजोल ने इंस्टाग्राम पर तनीषा के साथ जो तस्वीर अपलोड की है, उसमें दोनों मुस्कुराते हुए कैमरा के सामने पोज देती हुई दिख रही हैं। काजोल ने कैप्शन में लिखा, “मेरी यंग सिस्टर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आपका जीवन सदैव प्रकाश, प्रेम और हंसी से भरा रहे। तुम्हें बेहद प्यार करती हूं।” काजोल की इस पोस्ट पर तनीषा ने रिएक्शन दी है। तनीषा ने लिखा, “लव यू माय बेबी, फॉरएवर एंड एवर।”
उल्लेखनीय है कि काजोल व तनीषा की मां तनूजा भी अपने जमाने की मशहूर अदाकारा रही हैं। तनीषा पिछले दिनों ‘झलक दिखला जा’ के 11वें सीजन में अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करती दिखी थीं। तनीषा ने ‘बिग बॉस 7’ में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। वह फर्स्ट रनरअप रहीं, जबकि खिताब पर गौहर खान ने कब्जा जमाया था।
तनीषा ने साल 2003 में फिल्म ‘श्श्जबक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’, ‘तुम मिलो तो सही’, ‘एन्ना’, ‘कोड नेम अब्दुल’ समेत कई फिल्मों में काम किया। तनीषा को उनकी मां और बहन जैसी शौहरत व सफलता नहीं मिली, जिसका दर्द कई दफा उनकी जुबां पर आया है।
संगीतकार सलीम मर्चेंट हुए 50 साल के, बर्थडे पार्टी में नेहा-सोनू सहित ये सितारे पहुंचेमशहूर संगीतकार सलीम मर्चेंट आज रविवार (3 मार्च) को अपने जन्मदिन का जश्न मना रहे हैं। वे 50 साल के हो गए हैं। सलीम ने संगीत जगत के कुछ दिग्गजों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया। सलीम की बर्थडे पार्टी में सिंगर नेहा कक्कड़ पति रोहनप्रीत सिंह के साथ पहुंचीं। नेहा ने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। रोहनप्रीत ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर में दिखे।
इस पार्टी में सोनू निगम, शेखर रवजियानी और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक भी स्टाइशिल अंदाज में पहुंचे। कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने पति संकेत भोसले के साथ शिरकत की। बर्थडे बैश के लिए एक्ट्रेस दिया मिर्जा, क्रिकेटर युजवेद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, नेहा भसीन, विशाल भारद्धाज व उनकी पत्नी रेखा भारद्वाज, गजल गायक तलत अजीज व उनकी पत्नी, फिल्ममेकर अशोक पंडित व उनकी अपनी पत्नी नीरजा पंडित भी आए।
इस पार्टी में 'बिग बॉस' सीजन 17 के विजेता मुनव्वर फारुकी भी नजर आए। बता दें कि सलीम को पॉप संगीत हो, हिंदी गाने हों या कव्वाली सभी में महारत हासिल है। 3 मार्च 1974 को मुंबई में जन्मे सलीम ने पियानो बजाने के कौशल को बढ़ाने के लिए ग्रेजुएशन की और फिर लंदन के ट्रिनिटी कॉलेज ऑफ म्यूजिक में चले गए थे।